Home योजना तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन…

तीर्थ यात्रियों के लिए ट्रेन…

138
0

भोपाल। गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व पर मध्यप्रदेश सरकार देश के ‘पांच तख्त साहिब” के लिए विशेष ट्रेनों के जरिए तीर्थयात्रियों को भेजेगी। पहली ट्रेन 28 नवंबर को इंदौर से नांदेड़ के लिए रवाना होगी। बाकी अन्य ट्रेनों का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। शासन द्वारा गठित समिति के संयोजक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर देश के प्रमुख सिख तीर्थ स्थलों के लिए विशेष ट्रेन रवाना की जाएंगी। नांदेड़ स्थित सचखंड साहिब, पंजाब के आनंदपुर साहिब, दमदमा साहिब एवं पोंटा साहिब के लिए विशेष ट्रेनें चलेंगीं। इंदौर से 28 नवंबर को नांदेड़ के लिए तीर्थयात्रियों की विशेष ट्रेन रवाना होगी। आनंदपुर साहिब के लिए विशेष ट्रेन जबलपुर से 9 दिसंबर को चलेगी।

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से पोंटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) के लिए 15 दिसंबर को ट्रेन रवाना होगी। 21 दिसंबर को रीवा से दमदमा साहिब (पंजाब) के लिए विशेष ट्रेन रवाना की जाएगी। नांदेड़ जाने वाली ट्रेन का इंदौर के बाद देवास, उज्जैन व सीहोर में स्टॉपेज रहेगा। 1 दिसंबर को ट्रेन वापस लौटेगी। आनंदपुर साहिब जाने वाली ट्रेन 9 दिसंबर को चलकर 12 दिसंबर को लौटेगी। इसका स्टॉपेज जबलपुर के बाद नरसिंहपुर, इटारसी और होशंगाबाद रहेगा। पोंटा साहिब की ट्रेन 15 को चलकर 18 दिसंबर को वापस आएगी। भोपाल के बाद इसका स्टॉपेज विदिशा, दतिया व ग्वालियर रहेगा। दमदमा साहिब की ट्रेन 21 दिसंबर को चलकर 24 दिसंबर को वापस आएगी। रीवा के बाद इसका स्टॉपेज सतना कटनी व सागर रहेगा। सलूजा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष ट्रेन 22 अक्टूबर को जबलपुर से दरबार साहिब अमृतसर एवं तीन नवंबर को भोपाल से पटना साहिब के लिए जा चुकी हैं। करतारपुर साहिब के लिए भी ट्रेन भेजने के निर्देश हो चुके हैं।

दमदमा सा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here