जिला कोरिया. बैकुण्ठपुर के अमलेश कुमार चक्रधारी उर्फ सोनू उम्र 22 वर्ष पिता स्व. वनवारी जाति कुम्हार निवास- साकिन जूनापारा आनी व साथी सुंदर साय उम्र 19 वर्ष पिता देवीदयाल जाति कुम्हार निवास- सोनहत. दोनों ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।
गुनाह यह है कि दिनांक 09/11/2019 को अमलेश कुमार अपने साथी संग साकिन चकडाड़ से लकड़ी लोड करके दोनों जा रहे थे। 3-4 दिनों में कुल 20 नग साल चैखट तैयार कर आज दिनांक 13/11/2019 को अपने निजी वाहन ओमनी से जिसका नम्बर CG15 ZD 3044 है चकडाड़ से लकड़ी लोड करके पुसला मार्ग से अपने निवास आनी बैकुण्ठपुर ले जा रहे थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें पुसला मार्ग के पास पकड़ लिया और वाहन को जब्त कर उनसे पूछ-ताछ व कार्यवाही करने लगे। अमलेश कुमार चक्रधारी ने बताया कि हम गाड़ी में लकड़ी लोड करके ले जा रहे है ।
इस प्रकार दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।
वन विभाग के कर्मचारियों को ऐसे गैर कानूनी ढंग से लकड़ी चोरी करने वालों पर निगरानी रखनी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा ना हो सकें।
इस समाचार के साथ इनका बनाय भी संलंग्न है।…