Home अपराध दोस्त ही निकला हत्यारा… अपराधजुर्म दोस्त ही निकला हत्यारा… By वशिष्ठ टाइम्स - November 11, 2019 206 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp फरीदाबाद के एक घर में चार लोगों की हत्या के मामले को पुलिस सुलझाने का दावा कर रही है. पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड को मृतक डॉक्टर के बेटे दोस्त ने ही अंजाम दिया. हालांकि पुलिस अभी तक न तो आरोपी को पकड़ पाई है और न ही कत्ल की वजह बता पाई है.