मेष (Aries) –आपके अपने व्यवहार में सुधार हुआ है पर काम और कारोबार को लेके अभी भी मन में बहुत सारी चिंताएं हैं. नुकसान के बजाय वो चिंताएं काम को आगे बढ़ाने की हो सकती हैं जिसमें आपको पूरी तरह से तसल्ली नहीं हो पा रही पर हालात कुछ ऐसे बने हुए हैं जो हर तरह से आपकी मदद कर सकते हैं.क्या करें –लोगों के प्रति सद्भावना बनाए रखें और रिश्तों को सुधारने की कोशिश कर लें. जिंदगी में बहुत कुछ ऐसा चल रहा है जो तकरार के रूप में अभी भी आपको नजर आ रहा है. किसी प्यार के रिश्ते में भी आपको कमियां ही नजर आ रही हैं पर जिंदगी में कमियों का सोचने की बजाय आशावादी नजरिया बनाना बेहतर होता है.क्या न करें –जल्दबाजी में कोई ऐसा विचार न बनाएं जो आपके नुकसान का कारण बन जाए. जिंदगी में धैर्य बनाए रखने की अहमियत को समझें ताकि किसी भी परेशानी का आपको सामना न करना पड़े.
वृषभ (Taurus) –मन कुछ हद तक परेशान है क्योंकि आपको लग रहा है कि पीठ पीछे सब कुछ आपके खिलाफ ही चल रहा है. किसी भी तरह के बदलाव का विचार बनाने से बचना होगा ताकि आप अपनी मुश्किलों को खुद बुलावा न देते चले जाएं. ऐसा न सोचें कि सब कुछ आपके खिलाफ ही चल रहा है.क्या करें –आपके प्रति लोगों की आलोचना बनी रह सकती है. यह इस चीज के बावजूद कि आप उन्हीं लोगों को ज्यादा समझने की कोशिश कर रहे हैं पर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पीठ पीछे आपकी तरफदारी ही कर रहे हैं फिर भी अपने पैसे की स्थिति को संभाले रखने की जरूरत है.क्या न करें –किसी गलतफहमी के चलते आप अपने पैसे का नुकसान न कर बैठे इसलिए काम और कारोबार से जुड़े मुद्दौ को भी भलीभाँति समझने की कोशिश करें. काम के प्रति अपनी लगन को कम कर लेना किसी भी वजह से ठीक नहीं है.
मिथुन (Gemini) –लोग आपके लिए अच्छा सोचते हैं पर आप उन्हीं लोगों को शक की नजर से देख रहे हैं. अपनी सुविधानुसार अगर आप अपने विचार बदलते चले जाएंगे तो आपसे गलती होगी और रिश्तों को संभालना मुश्किल हो जाएगा.क्या करें –पैसे की स्थिति ठीक है और बहुत बड़ा आशीर्वाद है पर पैसे को आधार बनाके फैसले करते चले जाने से बचना होगा. रिश्तों की गरिमा बनाए रखने के लिए यह वैसे भी जरूरी होगा.क्या न करें –कामकाज से जुड़े अच्छे भले हालात को किसी कमी की नजर से न देखते चले जाएं. अपने साथी-सहयोगियों पे भी इतना दबाव न डालें कि उनका मन परेशान हो जाए.
कर्क (Cancer) –आपकी इच्छा है कि कामकाज को बढ़ावा दिया जाए लेकिन बहुत सारी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है. काम के प्रति आपका समर्पण अच्छा है पर आपके विचार लोगों के विचारों से भिन्न हो सकते हैं.क्या करें –आपसी तालमेल बनाए रखने के लिए बहुत सारी मधुरता अपनानी होगी. हर बात में मीन-मेख निकालने से नुकसान ही होता है और लोगों की नाराजगियां सहनी पड़ सकती हैं इसलिए कोई भी बात इस रूप से कहें जो लोगों को समझ में भी आए.क्या न करें –अपने बड़े-बुजुर्गों की सेहत को नजरंदाज न करें. कामकाज के क्षेत्र में इतना भी ज्यादा समय न लगा दें कि आपको अपनों के लिए समय ही न मिले. जिंदगी का तालमेल बनाए रखें ताकि हर छोटी बात आपकी समस्या का कारण न बनती चली जाए.
सिंह (Leo) –हालात हर तरह से मददगार हैं पर रिश्तों को लेके आपके मन में बहुत सारी घुटन. किसी प्यार के रिश्ते की अच्छाई भी बनी हुई है लेकिन कुछ न कुछ ऐसा ऐसा होता चला जा रहा है जो आपकी परेशानियों का कारण बनता रहे, इसवजह से अपने मन में बिठाई हुई नकारात्मकता को तो हटाना ही पड़ेगा.क्या करें –अपनी कोशिशों को इस रूप से बनाए रखें जो आपके कामकाज को बढ़ावा दे सके. किसी भी विकल्प से जुड़ा फैसला करना है तो एक कदम आगे बढ़ाके दो कदम पीछे हटाने से बचें. अपना भरोसा बनाए रखने से ही बहुत कुछ संभव हो पाएगा.क्या न करें –जिंदगी में कुछ सीखना है और कुछ पाना है तो अपनी चुनौतियों से आप कहीं घबरा न जाएं. कुछ ऐसी भावना लानी होगी जो आपको लोगों से दो कदम आगे रख सके और आपको हर कदम पर सफलता प्रदान कर सके. लोग क्या सोच रहे हैं और क्या कह रहे हैं, ऐसा सोचके परेशान होते चले जाना भी ठीक नहीं.
कन्या (Virgo) –अपने पैसे की स्थिति को ध्यानपूर्वक संभाल लेने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि खर्चे या नुकसान की परिस्थितियां बने रहने का अंदेशा है. जिस भी काम से जुड़े हुए हैं उसमें नियमित हो जाने की भी जरूरत पड़ेगी.क्या करें –अपनी मेहनत से अपने काम को रफ्तार दी जा सकती है पर इस बात को समझ लें कि स्थिरता बनाए रखने में ही ज्यादा फायदा है. लोगों से दूरियां बनाते चले जाने से भी नुकसान ही होता है.क्या न करें –घर-परिवार की खुशियां बनाए रखनी है तो अपने व्यवहार में किसी भी तरह का तीखापन न लाएं खासकर कोई ऐसी बात न कहें जो किसी को अंजाने में भी चुभ जाए. जरूरत से ज्यादा किसी भी चीज में अपनी प्रतिक्रिया दिखाना ठीक नहीं होता.
तुला (Libra) –अपनी कोशिशों से बड़ा लाभ कमाना है तो लोगों को अपने साथ लेके चलना होगा और अपने मन में बिठाए हुएद्वेष को भी हटाना पड़ेगा. द्वेष के बजाय ये चिंताएं ज्यादा हैं जो आपने अपने ऊपर हावी कर रखी हैं और अच्छी-भली स्थिति में भी आप कमियां निकालते चले जा रहे हैं.क्या करें –कई तरह के अच्छे विकल्प हैं आपके सामने जिस बारे में सोचा जा सकता है. कामकाज को लेके भी लोगों से सलाह मशवरा किया जा सकता है. ऐसा करते हुए आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.क्या न करें –अपनी मेहनत को किसीशक की नजर से न देखें. ऐसा न सोचें कि आपके कुछ करने से क्या हो पाएगा बल्कि यह सोचें कि आपके कुछ करने से क्या नहीं हो सकता, ऐसी जुनून की भावना लाने से ही फायदा होता है इसलिए अपने मन में बिठाई हुई परेशानियों को अपने ऊपर हावी बिल्कुल न होने दें.
वृश्चिक (Scorpio) –पैसे की स्थिति ठीक है और बहुत कुछ संभला हुआ है पर आपको फिर भी कभी-कभी ऐसा लगता है कि आपकी समृद्धि में कोई न कोई कमी रह गई है जैसे, ऐसी ही बातों को सोचके आपने अपने मन को दुखी कर रखा है पर आप कोई बड़ा कदम उठाना जा रहे हैं पर यह समय ऐसा नहीं है जो अपने काम को किसी भी तरह के खतरे में डाला जा सके.क्या करें –यथास्थिति बनाए रखनी होगी और अपने नुकसान से बचना होगा, यहाँ तक कि कामकाज में भी स्थिरता बनाए रखनी होगी ताकि किसी भी तरह की परेशानी संभली रहे. पैसे की स्थिति ठीक होने के बावजूद अपने रोजमर्रा के बढ़ते हुए खर्चो पर नजर रखनी होगी. क्या न करें –अपने ज्ञान और अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के प्रयास में कोई कमी न रखें. लोगों से बात करें पर अपने विचारों को सामने रखें ताकि विचारों के आदान-प्रदान से भी आपके तजुर्बे में इजाफा होता चला जाए. अपनी बात मनवाने के प्रयास में किसी पे दबाव बनाते चले जाना इस समय ठीक नहीं होगा.
धनु (Sagittarius) –आपने अपनी परेशानियों को बहुत हद तक संभाला है और आशावादी नजरिया बनाने की कोशिश की है, यह वजह है कि आपका भरोसा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है फिर भी कभी न कभी आप इस अच्छाई को समझ नहीं पाते और मुश्किले आपको घेरे रहती हैं.क्या करें –पैसे का आगमन कई दिशाओं से और कई रूप से बन सकता है जिसमें अहम भूमिका आपके काम से बने हुए लाभ की है और उस लाभ को बचाए रखने की जरूरत है. जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करते चले जाने से भी नुकसान की स्थिति बन सकती है और बिना सोचे समझे किसी चीज में हाथ डालते चले जाने से भी नुकसान हो सकता है.क्या न करें –अपने व्यवहार को किसी भी वजह से बहुत सख्त न बनाएं और बेवजह किसी पे गुस्सा भी न करते चले जाएं. बहुत सारी चीजें एक साथ चल रही हैं जिन्हें संभाले रखने की जरूरत है. स्थिरता और धैर्य बनाए रखने से बहुत सारी चीजों को संभाला जा सकता है ताकि आपका किसी भी तरह से नुकसान न हों.
आज के दिन में खास– धनु राशी वालों के लिए आज के दिन में खास यह है जी कि अपनी अच्छाई को समझें और अच्छे बनते हुए विकल्प जो आपको फायदा दे सकते हैं उनके बारे में भी थोड़ा सा मनन कर लें. हर चीज में आलोचनात्मक रवैया बनाना कभी भी ठीक नहीं होता.
मकर (Capricorn) –घर-परिवार की खुशियां भी बनी हुई हैं और जिंदगी का तालमेल भी बना हुआ है लेकिन आप अभी भी अपने फैसले इस रूप से करना चाह रहे हैं जो आपकी परेशानियों का कारण बनते चले जाएं पर आपको ऐसा लग रहा है कि लोग आपका गलत फायदा उठाते चले जा रहे हैं.क्या करें –कामकाज के प्रति ज्यादा तवज्जोह देने का समय है. काम में ज्यादा पैसा भी लग सकता है और आपकी मेहनत भी लग सकती है पर मेहनत कुछ हद तक दिशाहीन होती चली जा रही है जिसे केन्द्रित करना होगा. बहुत सारी अच्छाई बनी हुई है पर फिर भी अपनी गलतियों से बचकर निकल जाने की जरूरत पड़ेगी.क्या न करें–अपने फैसलों को सही साबित करते चले जाना ठीक नहीं और वो फैसले जो आपको कहीं न कहीं नुकसान पहुँचा रहे हैं, ऐसे में अपनी गलतियों को दोहराते चले जाना और भी खराब है. दिशाहीन रूप से अपने प्रयास करते चले जाना और अपनी स्थिति को बिगाड़ते चले जाना ठीक नहीं.
कुंभ (Aquarius) –आपकी आर्थिक स्थिति ठीक है और धन आगमन भी बना हुआ है पर बढ़ते हुए खर्चो की वजह से आपको यह लग रहा है कि नुकसान बनता चला जा रहा है, जब आप इस बात को समझ ही पा रहे हैं तो उसे संभालना भी आसान हो सकता है. क्या करें –अपनी मेहनत को अपने काम में लगाया जा सकता है जिसके चलते अपनी रोजमर्रा की चुनौतियों को संभालने में भी मदद मिल सके. लोगों से किसी भी तरह की मदद मिलने में शायद कमी रह जाए पर अपने बलबूते पे बहुत कुछ संभाला जा सकता है, ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.क्या न करें –अपनी आर्थिक स्थिति को बढ़ावा देने में किसी भी तरह की कमी न रखें. अपनी बचत को भी बनाए रखें और उसमें और ज्यादा इजाफा करने का प्रयास कर लें इसलिए अपने रोजमर्रा के खर्चों को इतना न बढ़ा लें कि उसका बुरा असर आपकी बचत पर या आपकी समृद्धि पर पड़ता चला जाए.
मीन (Pisces) –कामकाज की स्थिति भी ठीक है और हालात भी संभले हुए है पर पैसे से जुड़े हालात अभी भी आपकी मुश्किलों का कारण बन सकता है क्योंकि पैसे से जुड़े फैसलों में आपकी उतेजना नजर आ रही है जिसे संभालने की जरूरत है.क्या करें –अपनी बचत को बचाए रखना बहुत जरूरी होगा. अपने पैसे को किसी ऐसी दिशा में लगाते चले जाने से बचना होगा जिसमें नुकसान छुपा हुआ हो. नुकसान के साथ-साथ मतभेद की स्थिति भी उभर सकती है जिससे बचने की जरूरत है. लोगों पे आँख बंद करके भरोसा करने से भी नुकसान पैदा हो सकता है.
क्या न करें –अपनी अच्छी-भली कामकाज की स्थिति को किसी कमी की नजर से न देखें. जो भी मुश्किलें हैं उनका दोष अपने कामकाज पे भी न मढ़ते चले जाएं क्योंकि कमियां आपकी गलती की वजह से है जबकि कामकाज आपका ठीक है पर उसमें बढ़ोतरी लाई जा सकती है. भावनाओं में बहके पैसे से जुड़े फैसले करते चले जाना भी इस समय ठीक नहीं.