थाना कछवां पुलिस द्वारा मंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपया हड़पने वाला वाछिंत अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। थाना कछवां क्षेत्र के निवासी संग्राम विश्वकर्मा पुत्र नवरतन विश्वकर्मा निवासी सेमरी थाना कछवां मीरजापुर के तहरीर के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर दिनेश मौर्य पुत्र शीतला प्रसाद निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर द्वारा 1.50 लाख रुपये हड़पने के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-173/19 धारा 406,419,420,506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के विवेचना के क्रम में उ0नि0 रामबचन यादव चौकी प्रभारी भैसा थाना कछवां मयहमराह हे0का0 देवेन्द्र पाण्डेय ,का0इमरान उल्ला द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.11.2019 को समय 10.30 जरिये मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश मौर्य पुत्र शीतला प्रसाद निवासी गोधना थाना कछवां मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है इस प्रकार के अपराध करने का अभ्यस्त है, इसके विरुद्ध तीन और आपराधिक मुकदमें थाना कछवां पर व एक मुकदमा थाना मड़िहान पर पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त
1-मु0अ0स0-267/13 धारा 406,414,420,467,468,471 भा0द0वि0 थाना कछवां मीरजापुर
2-मु0अ0स0-660/15 धारा 457,380,411 भा0द0वि0 थाना कछवां मीरजापुर
3-मु0अ0स0-144/18 धारा 419,420 भा0द0वि0 व 66आईटी एक्ट थाना कछवां मीरजापुर
4-मु0अ0स0-173/19 धारा 406,419,420,506, भा0द0वि0 थाना कछवां मीरजापुर
5-मु0अ0स0-30/18 धारा 406,419,420 भा0द0वि0 थाना मड़िहान मीरजापुर।
थाना को0 कटरा पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151/107/116 दं0प्र0सं0 में चालान
1.प्रमोद अग्रहरी पुत्र कृपाशंकर निवासी महन्त शिवाला थाना को0 कटरा मीरजापुर।