रामपुर। थाना क्षेत्र के भरथीपुर गांव में दीवाली पर कुल देवी के मंदिर में ‘दीपक’ रखने गए वृद्ध को दबंगो ने गड़ासे,भाले और रॉड से जानलेवा हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। लोगों के बीच बचाव करने पर वृद्ध की जान बच सकी। परिजनों ने उन्हें उठाकर पीएचसी रामपुर ले आए, जहां से हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया।
बताया जाता है कि भरथीपुर निवासी राजनाथ सिंह(72) पुत्र स्व० हरिशंकर सिंह दीपक जलाने गांव के ही कुलदेवी चौरा माता मंदिर पर गए थे। वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही कुछ मनबढ़ो ने गड़ासे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उनकी सिर हाँथ और नाक में गंभीर चोट आ गयी, बचाने आये उनके पुत्र धीरेंद्र सिंह को भी मनबढ़ो ने उनके ऊपर भी वार कर दिया।
जिससे धीरेन्द्र वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। धीरेंद्र के बेहोश होने पर मनबढ़ मौके से भाग गए। गांव वालों की मदद से उन्हें पीएचसी रामपुर लाया गया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल फिर हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद एनसीआर दर्ज कर मेडिकल आने का इंतजार कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मनबढ़ो और राजनाथ सिंह के बीच कुलदेवी के जमीन को लेकर काफी अरसे से विवाद चला आ रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप यह घटना घटी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मेडिकल के मिल जाने पर जो उचित कार्यवाही है किया जाएगा।