बिग बॉस 13 का घर इन दिनों जंग के मैदान में बदला हुआ नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट सारी हदें पार करते हुए एक दूसरे से लड़ाईयां कर रहे हैं. सांप सीढ़ी टास्क के दौरान बुरी तरह एक दूसरे से लड़ने और हाथापाई करने पर बिग बॉस ने टास्क रद्द करते हुए सभी को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया था. शो में हुए ड्रामे के बाद कंटेस्टेंट्स समेत ऑडियंस को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमाम खान के रिएक्शन का इंतजार है. बिग बॉस में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने के बाद सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर इस हफ्ते किस कंटेस्टेंट का सफर शो में खत्म हो जाएगा. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. रिपोर्ट की मानें तो इस बार बिग बॉस के मेकर्स ने फैसला किया है कि इस हफ्ते किसी भी कंटेस्टेंट को घर से बेघर नहीं किया जाएगा. दरअसल इस वीकेंड शो में दिवाली का जश्न मनाया जाएगा. दिवाली के गिफ्ट के तौर पर इस हफ्ते शो से किसी भी कंटेस्टेंट को एलिमिनेट नहीं किया जाएगा.