जौनपुर । नेवढ़िया थाना क्षेत्र के खरगसीपुर गांव में मंदिर पर पूजा करने गए महिलाओं के साथ मनबढ़ों द्वारा छेड़खानी करने का विरोध करने पर मंगलवार को जमकर पिटाई किया। पिटाई से एक अधेड़ महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। लेकिन मनबढों के खिलाफ मुकदमा लिखने से कतरा रही थी तो गुस्साए ग्रामीणों ने दो घंटे तक जमालापुर बंधवा मार्ग जाम कर दिया। जिससे दोनों पक्षों के बीच सड़क पर ही ईंट पत्थर चले मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम छुड़वाया और घायल को एंबुलेंस से जिलाअस्पताल भिजवाया जहां अधेड़ महिला जीवन मौत से जूझ रही हैं।
बताया जाता है कि खरगसीपुर निवासी मंजू देवी पत्नी पप्पू चौहान 58 वर्ष, सीता देवी पत्नी वकील चौहान 27 वर्ष सोमवार को गांव के ही शंकर हनुमान मंदिर पर पूजा करने के लिए गई थी आरोप है कि वहां बैठे दो मनबढ़ों ने सीता देवी के साथ छेड़खानी करने लगे सास मंजू के मना करने पर दोनों ने औरतों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सास मंजू देवी की हालत गंभीर हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीणों ने सास को खाट पर लिटाकर घर ले आए उसके बाद खाट सहित भवानीगंज बाजार के पास सड़क पर जाम लगा दिया। मामला गंभीर होते देख मनबढ़ो ने जाम लगा रहे ग्रामीणों पर ईट पत्थर चलाना शुरु किया। दोनों तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलाए गए। वहीं कुछ ग्रामीणों ने मंदिर पर अंडा खाने का विवाद बता रहे हो जो बात किसी के गले नहीं उतर रही है। फिलहाल सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया पीड़ित का तहरीर लेकर किसी तरह जाम समाप्त करवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राज नारायण चौरसिया ने बताया कि दोनों तरफ से तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर दिया गया है फिलहाल महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है यह विवेचना के दौरान जो साक्ष्य मिलेगा उसके आधार पर कार्रवाई किया जाएगा।