Home अपराध आधार एप्स के जरिये अँगूठा लगवा कर ग्रामीण से नौ हजार की...

आधार एप्स के जरिये अँगूठा लगवा कर ग्रामीण से नौ हजार की ठगी

363
0

बैकुंठपुर– विगत एक माह पूर्व सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के ग्राम किरवाही निवासी ग्रामीण प्रेम सिंह से आधार एप्स के जरिए अँगूठा लगवा कर एक शिक्षक जो कि इसी क्षेत्र में पदस्थ है के द्वारा 9000 की ठगी कर ली गई और ग्रामीण को इसका पता अभी पासबुक अपडेट कराने पर चला, जिसके बाद पीड़ित के द्वारा इसकी शिकायत सोनहत थाने में की गई है।बताया जाता है कि उक्त शिक्षक कई दिनों से आधार एप्स के नाम पर धन समस्या निवारण केंद्र खोलकर भोले भाले ग्रामीणों से अंगूठा लगवा कर इसी तरह ठगी की जाती है तथा इनके द्वारा बाकायदा इसकी फीस एक हजार में बीस रुपये अलग से वसूली जाती है यही नहीं इनके द्वारा छतरंग, पालकेन्वरा, घुईडीह आदि ग्रामों में अटल आवास प्राप्त हितग्राहियों को निर्माण सामग्री प्रदाय कर मोटी रकम वसूल की जाती है।

अघोषित पत्रकार भी है शिक्षक महोदय उक्त शिक्षक महोदय पत्नी के नाम पर प्रतिष्ठित अखबार की एजेंसी लेकर सोनहत तथा आसपास के क्षेत्रों में आतंक मचा रखा है पत्रकारिता के नाम पर इनके द्वारा की जा रही अवैध वसूली किसी से छिपी नहीं है लेकिन जिधर दम उधर हम वाली कहावत चरितार्थ करते हुए उक्त शिक्षक हर बार सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो कर उनका महिमा मंडन कर हर बार बच निकलता है सूत्रों की माने तो इस बार भी इनकी सत्ताधारी पार्टी में गहरी पैठ बन चुकी है जिसका प्रमाण आये दिन होने वाले कार्यक्रमों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार ये नेताओं के भाषण को खुलेआम कवर करते हैं और बाकायदा उन खबरों को अपने अखबार में मिर्च मसाला लगा कर छापते हैं ताकि बड़े नेताओं की कृपा दृष्टि बनी रहे और ये उनकी आड़ लेकर खुलेआम ये भोले भाले ग्रामीणों तथा शासकीय कर्मचारियों से वसूली करते रहें, अब देखना है कि इस मामले पर पुलिस क्या करती है क्या आरोपी पर कार्यवाही होगी या केस रफा दफा हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here