थाना प्रभारी ने नही की संतोषजनक कार्यवाही,पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित..
नरसिंहपुर– करेली में असामाजिक तत्वों का आतंक बढ़ता जा रहा है,जिनका निशाना सदैव गरीब परिवार ही रहते हैं,रविवार को करेली के राधाबल्लभ वार्ड निवासी विमला कहार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आप बीती उप पुलिस अधीक्षक एवं मीडिया के सामने सुनाई उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के साथ अपने पुस्तैनी मकान में थे तभी वहाँ लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा हम पर हमला किया गया घर मे घुसकर तोड़फोड़ की गई एवं मारपीट की गई एवं गंदी गंदी गालियां दी गईं इस मारपीट में उनकी पुत्री एवं अन्य परिजनों को गंभीर चोट भी आई हैं,उन्होने बताया कि करेली के ही रहने बाले रोहित यादव,अमित यादव,रहीस खान ,जावेद खान सौरभ राजपूत,आशीष बिलथरे,अनुराग उपाध्याय एवं अन्य ने कहार परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट की,मारपीट की वहज पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इन असामाजिक तत्वों की नजर हमारी पुस्तैनी जमीन पर है जबकि वह जमीन किसी के नाम पर रजिस्टर्ड नही है और हमारा परिवार दादा परदादा के जमाने से उसी स्थान पर काबिज है,लेकिन यह लोग हमारी जमीन हड़पने का प्रयास कर रहे हैं,पीड़िता विमला कहार की पुत्री शिवानी कहार ने बताया कि आरोपी लंबे समय से उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं वीडियो बनाते हैं अश्लील टिप्पड़ियां करते हैं जिससे कि किसी भी प्रकार हम जमीन छोड़ने को मजबूर हो जाएं ,पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में कड़ी कार्यवाही न होने पर भविष्य में किसी बड़ी अप्रिय घटना का अंदेशा की जताया है,हालांकि उप पुलिस अधीक्षक ने करेली थाना प्रभारी को इस मामले में कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है, लेकिन असामाजिक तत्वों द्वारा दिन दहाड़े एक भरे पूरे परिवार के साथ इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देना उनके बुलंद हौसलों एवं कानून की लचर कार्यप्रणाली की ओर इशारा करता है।
नरसिंहपुर