Home छत्तीसगढ़ रायपुर. दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान ने दी डाकू बनने की चेतावनी—

रायपुर. दबंगों से परेशान सीआरपीएफ जवान ने दी डाकू बनने की चेतावनी—

269
0

सुकमा/रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन में तैनात एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान अपनी पीड़ा बता रहा है। वह बता रहा है कि नक्सल मोर्चे पर काम करते हुए वह परिवार से अलग रह रहा है और दूसरी तरफ उसके करीबी रिश्तेदारों ने कूटरचना के जरिए उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। दबंग रिश्तेदारों के साथ पुलिस मिल गई है और उसकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इस बात से जवान इतना आहत है कि वह वीडियो के जरिए डाकू पान सिंह तोमर की तरह विद्रोही बनने की चेतावनी देता नजर आ रहा है।

जवान ने इस वीडियो में अपने चाचा और अन्य रिश्तेदारों पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। जवान का आरोप है कि उसके रसूखदार रिश्तेदार उसके परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही। इसी से दुखी जवान मदद नहीं मिलने पर डाकू पान सिंह तोमर की तरह बंदूक उठाने की बात कह रहा है। वीडियो में जवान उत्तर प्रदेश की हाथरस तहसील के मुरसान थाना पुलिस की आरोपियों से सांठगांठ होने की बात कह रहा है।

छत्तीसगढ़ के घूर नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन में तैनात जवान प्रमोद कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया में अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में जवान द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जवान उत्तरप्रदेश के हाथरस इलाके का रहने वाला है, जहां उसकी पुश्तैनी जमीन पर उसके ही करीबी रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया है। जवान को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह उसने रिश्तेदारों से कब्जा हटाने की बात की। इसके बाद रिश्तेदार उसे और उसके परिवार को खत्म करने की धमकी देने लगे। यही नहीं, जवान ने बताया कि गांव में रह रहे उसके छोटे भाइयों को चाचा ने बेरहमी से पीटा। इनमें से एक भाई गंभीर रूप से घायल है, जबकि दूसरा इस घटना के बाद से लापता है। जवान का कहना है कि गांव वापस आने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

जवान ने सुकमा में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सीआरपीएफ के अधिकारियों ने जवान से इस बारे में लिखित शिकायत लेकर उसे उत्तर प्रदेश की हथरस पुलिस को भेजा, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here