Home अपराध चोरी की बाइक के साथ फर्जी सिपाही चढ़ा पुलिस के हत्थे...

चोरी की बाइक के साथ फर्जी सिपाही चढ़ा पुलिस के हत्थे —

194
0

चोरी बाइक के साथ फर्जी सिपाही चढ़ा पुलिस के हत्थे

बलिया-थाना रसड़ा पुलिस की सर्तकता के कारण चोरी की मोटरसाइकिल के साथ शनिवार को एक फर्जी सिपाही पुलिस के हत्थें चढ़ा।गिरफ्तार अभियुक्त पुलिसिया वर्दी में बिहार जाने की जुगत में था।
जानकारी के अनुसार,शुक्रवार की बीती रात रसड़ा थाना में तैनात उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिल लेकर रसड़ा के रास्ते होते हुए बिहार जाने वाला है। वह पुलिस को चकमा देने के लिए पुलिस की वर्दी पहने हुए है। सूचना के आधार पर उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ सड़ौली पुलिया के पास चेकिंग प्रारम्भ कर दी। थोड़ी ही देर मे एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में मोटर साईकिल से आता हुआ दिखाई दिया। जिसको पुलिस बल की मदद से रोककर समय 20.40 बजे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति पुलिस कास्टेबल की वर्दी में था, जिसके नेमप्लेट पर राजबीर यादव अंकित था।

उससे नाम पता पूछा गया तो पहले उसने अपना नाम राजबीर यादव ग्राम बजरिया थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद बताया। मोटर साईकिल के बारे में पुछा गया तो पहले धौंस जमाते हुए इधर-उधर की बाते करने लगा। जब कड़ाई से पूछ ताछ की गयी तो स्वीकारते हुए बताया कि मेरा असली नाम रमित पाल सिंह पुत्र स्व0 सरदार सुन्दर सिंह निवासी चक्की वाली गली चौकी बजरिया थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद उ0प्र0 है, मैं कही भी सिपाही नहीं हूँ। मैने एक मोटर साईकिल गाजियाबाद पुलिस लाईन से चोरी की थी, जिसपर एक बैग भी था उसी मंे यह वर्दी रखी हुई थी। इसी वर्दी को मैं पिछले दो वर्षो से पहन रहा हूँ। यह यमाहा मोटर साईकिल मैने उझानी बदायू से इसी वर्दी को पहन कर ट्रायल लेने के बहाने एक व्यक्ति से लेकर भाग निकला था तथा गाजियाबाद पुलिस लाईन से चोरी की गयी मोटर साईकिल को उसी व्यक्ति को दे दिया था, जिसकी बाइक लेकर मैं ट्रायल के बहाने भाग निकला था। इसे आज बेचने के लिए बिहार लेकर जा रहा था। इस संबंध में थाना रसड़ा में मु0अ0सं0 200/19 धारा 41 द0प्र0सं0 व 411, 413, 419, 420, 483, 171 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here