Home राशिफल आज का राशिफल, 30 सितम्बर 2019—

आज का राशिफल, 30 सितम्बर 2019—

220
0

मेष (Aries) – आप लोगों की सहायता भी करना चाह रहे हैं पर उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक तरह अच्छाई बनाने का प्रयास बहुत है दूसरी ओर अपनी ही मुश्किलों को बढ़ावा देते चले जा रहे हैं और यही ठीक नहीं है, इसलिए अपने आलोचनात्मक रेवेये को थाम लेने की जरूरत है.क्या करें – जो भी नए विचार आपके मन में उभर रहे हैं उन्हें थाम लेने की जरूरत है क्योंकि उन्हें बढ़ावा देने से शायद अपनी उम्मीदों को पूरा करने में कोई न कोई कमी रह जाए इसलिए रिश्तों के प्रति सहजता अपनानी होगी और आपसी तालमेल से चलना होगा.क्या न करें – अपने कामकाज को बढ़ावा देना है तो अपनी कोशिशों को किसी भी तरह की शक की नजर से न देखें. यह समय आपकी अच्छाई भी दिखा रहा है और आपसे बहुत कुछ करवा सकता है और आपको बहुत कुछ दे सकता है, इसलिए इस समय से जुड़ी हुई प्राथमिकताओं को समझने में कोई गलती न करें.उपाय – मेष राशि वालों के लिए ख़ास उपाय यह है जी की आने वाले चार मंगलवार को किसी भी मंदिर या पूजा स्थल में जाएँ और वहां पर थोडा सा समय व्यतीत कर लें. मंदिर में हनुमान जी की मूर्ती के आगे माथा टेक लें ताकि अपने मन में बढ़ते हुए रोष को थमने में मदद मिल जाए.
वृषभ (Taurus) – मन में बढाई हुई परेशानियों का एक असर यह होगा की आप दिशाहीन होते चले जाएँ और आपके प्रदर्शन में कमी आती चली जायेगी इसलिए अपनी ओर से बहुत सारी एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी.क्या करें – रिश्तों के प्रति आप समर्पित है और अपनों के करीब भी आना चाह रहे हैं, पर वो सबकुछ नहीं हो पा रहा जैसे की आप उम्मीद लगा रहे हैं. इस प्रयास में आपके अपनों का सहयोग भी बना रहेगा पर किसी प्यार के रिश्ते में भरोसा बनाये रखने की भी जरूरत पड़ेगी. अपने मन को उचाट करते चले जाने से भी बचना होगा.क्या न करें – कुछ भी ऐसा न करें जिससे कोई ग़लतफहमी पैदा होती चली जाए. किसी भी काम को अंजाम देने के लिए आपके विचार अच्छे हैं पर कोशिशों में भटकाव बहुत है. ऐसे में अपनी मेहनत को दिशाहीन बनाकर बिखरते चले जाना भी ठीक नहीं है.
मिथुन (Gemini) – पैसे की स्तिथि ठीक है और पैसे को आप सही दिशा में लगाना चाह रहे हैं जिसके चलते किसी न किसी निवेश का विचार भी हो सकता है आपके मन में. ऐसा आप इसलिए भी करना चाह रहे हैं की आप अपने बच्चों को ऐसा माहोल दे पायें जो उनकी अच्छी परवरिश में आपकी मदद करे.क्या करें – घर-परिवार की खुशियों को बनाये रखने का समय है पर उसके लिए आपको बहुत सारी मेहनत करनी होगी. पुरानी बातों को भुलाकर अपनों से जुड़े रहेंगे तो ज़िन्दगी का रास्ता खुशगवार बनता चला जाएगा.क्या न करें – अपनी आर्थिक स्तिथि को बेहतर करने के लिए जो भी विकल्प उभर रहे हैं उन्हें जाया न जाने दें. कामकाज की स्तिथि अभी भी चुनोती भरी बनी हुई है पर अपनी कोशिशों को बढाकर उनमें भी धीरे-धीरे सुधार लाया जा सकता है इसलिए कोई कमी भी नहीं है.
कर्क (Cancer) – काम के प्रति प्रेरणा बनाए रखेंगे तो आपकी आर्थिक स्तिथि सुधरती चली जायेगी और घर-परिवार की खुशियाँ लौट आएँगी, इसलिए हर चीज़ सही दिशा में और सही रफ़्तार से चल रही है जो आपको मदद करे.क्या करें – अपनों की अच्छी सलाह को भलीभांति समझना होगा ताकि उस वजह से भी आपके फैसले सही होते चले जाएँ. किसी भी तरह की उत्तेजना के तहत फैसले करने से बचना होगा.क्या न करें – किसी भी कारणवश अपना नुकसान न करें. यहाँ तक की लोगों को खुश करने के लिए भी इतनी उदारता न दिखाएँ की व्यर्थ में आप ही का नुकसान होता चला जाए.
सिंह (Leo) – भाग्यशाली समय है क्योंकि कामकाज की स्तिथि आपकी इच्छाओं के अनुरूप चल रही है. जो भी नए विकल्प हाल में खुले हैं उन्होंने भी आपकी मेहनत को बढाने में हर तरह से अपना योगदान दिया है.क्या करें – हो सकता है आपको अपने कामकाज की स्तिथि मध्यम लगे, पर उसमें सुधार लाने के लिए अपनी मेहनत को भी बढ़ाना ही पड़ेगा. ऐसे में परिस्थितियां आपकी हर तरह से मदद करती चली जाएंगी ऐसा ही कहते हैं आपके तारे.क्या न करें – किसी यात्रा या बदलाव से जुड़े फैसले ज़ल्दबाज़ी में बिलकुल न लें. कहीं ऐसा न हो की उसका बुरा असर आपकी आर्थिक स्तिथि पर पड़ता चला जाए.
कन्या (Virgo) – कई तरह की चुनोतियाँ हैं आपके सामने पर फिर भी हालात आपकी मदद ही करना चाह रहे हैं. किसी भी मुश्किल भरे समय में हो सकता है लोग भी आपके खिलाफ होते चले जाएँ फिर भी लोगों से संवाद बनाये रखने की जरूरत है.क्या करें – कई तरह के अच्छे मौके हो सकते हैं आपके सामने लेकिन फैसला करने से पहले थोड़ा सा रुक जाएँ और बेहतर समय का इंतज़ार कर लें, और उस बेहतर समय में आपकी आर्थिक स्तिथि में बड़ा इजाफा हो सकता है और वो समय भी बहुत नजदीक आ रहा है.क्या न करें – कामकाज को सिर्फ लाभ की नजर से न देखें, बल्कि इस रूप से देखें की उसमें आप काम को सुदृढ़ बनाने की दिशा में कितनी कोशिश कर सकते हैं और यही कोशिश आपको बड़े लाभ की ओर भी ले जा सकती है, इसलिए किसी भी चीज़ को कमी की नजर से देखना भी ठीक नहीं है.
तुला (Libra) – आर्थिक स्तिथि ठीक होने का यह मतलब नहीं है की अपनी आर्थिक स्तिथि को आप कमज़ोर करते चले जाएँ. रोज़मर्रा की परेशानियाँ भी आपके दबाव बढ़ा सकती हैं, इसलिए भी अपने पैसे को संभाले रखने की जरूरत है.क्या करें – छोटी-छोटी मुश्किलें भी इंसान को परेशान कर सकती हैं, इसलिए हर कदम बढाने से पहले थोड़ा सा मनन करना होगा ताकि अपने हालात को भलीभांति समझा जा सके. किसी भी तरह का एकतरफा विचार बनाते चले जाने से भी बचना होगा.क्या न करें – कोई ऐसा जोखिम न उठायें जिसमें आपका पैसा कहीं फंसता चला जाए. काम के प्रति आपका समर्पण भी अच्छा है और हालात भी मददगार हैं, पर फिर भी कोई खतरा मोल लेते चले जाना भी ठीक नहीं है.
वृश्चिक (Scorpio) – अपने खर्चों को बढ़ाकर अपने लिए नुकसान की स्तिथि पैदा करते चले जाना ठीक नहीं है क्योंकि ऐसा करने से फिर आपको अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा जुटाना पड़ सकता है और यह सबसे बड़ी परेशानी का कारण हो सकता है.क्या करें – क्योंकि लाभ बना हुआ है इसलिए कुछ खर्चे भी आप अपनी ख़ुशी से करते चले जा रहे हैं, फिर भी किसी ऐसी स्तिथि से बचना होगा जो आपकी मुश्किलों को बढाती चली जाए, इसलिए अपने बढ़ते हुए खर्चों पर भी लगाम देने की जरूरत पड़ेगी.क्या न करें – किसी ग़लतफहमी की वजह से कोई ऐसा कदम न उठा लें जिससे आपकी मुश्किलें बढती चली जाएँ. वैसे भी यह समय कुछ ऐसा है जिसमें धैर्य बनाये रखना बहुत जरूरी है. अपने रोष को बढाकर अपने लिए मुसीबतों को बुलावा देते चले जाना भी ठीक नहीं है.
धनु (Sagittarius) – आप किसी बड़े परिवर्तन का विचार बना रहे हैं, इसलिए अपनी अच्छी-भली स्तिथि को भी खतरे में डालते चले जा रहे हैं. कोई भी नया विकल्प आपको बहुत अच्छा लग सकता है पर उसके पीछे भी छुपी हुई बहुत सारी चुनोतियाँ हो सकती हैं.क्या करें – काम में पैसा लगाने की जरूरत पड़ेगी और अपनी मेहनत को भी बढाने की जरूरत पड़ेगी, इसलिए अपनी आर्थिक स्तिथि पर नजर रखनी होगी. बढती हुई जिम्मेदारियों की वजह से भी पैसा जुटाना पड़ सकता है.क्या न करें – लाभ की स्तिथि बनी हुई है और अचानक धनलाभ भी हो सकता है, पर बढती हुई जरूरतों के सामने किसी भी तरह की आर्थिक स्तिथि कमज़ोर पड़ सकती है, इसलिए कोई ऐसा कदम न उठायें जो आपके लिए नुकसान का कारण बनता चला जाए.
मकर (Capricorn) – हालात हर तरह से मददगार हैं. जो लोग पहले आपके खिलाफ थे अब वो भी आपकी तरफदारी करना चाह रहे हैं पर आप इस अच्छाई को पूरी तरह से समझ नहीं पा रहे और आप की ओर से फैसलों में कमियां बनी रह सकती है जिस ओर ध्यान देना होगा.क्या करें – हालात हो सकता है आपको मध्यम लगे पर फिर भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है आपके साथ जुड़ा हुआ, जिस वजह से तकदीर आपका पूरा साथ निभा रही हैं. लोगों की भी अच्छी भूमिका बनी हुई है की वो आपकी हर तरह से मदद करते चले जाएँ.क्या न करें – अपने बढ़ते हुए खर्चों को पूरा करने के लिए बहुत ज्यादा पैसा जुटाने की कोशिश न करें, क्योंकि वो भी एक तरह का नुकसान का कारण बन जाता है ऐसे समय में पैसा भी उतना ही होना चाहिए जितने की जरूरत है. किसी के प्रति जरूरत से ज्यादा उदारता दिखाते चले जाना भी ठीक नहीं है.
कुम्भ (Aquarius) – कामकाज से जुड़े कई तरह के दबाव हैं आपके सामने और लोगों की आलोचना भी सहनी पड़ सकती है. घर-परिवार की खुशियों को बनाए रखने के लिए भी अपनों के लिए समय निकालना होगा. कामकाज की व्यस्तता के कारण ऐसा करना कठिन भी हो सकता है.क्या करें – हालात को आजमाना और उसकी वजह से अपने लिए परेशानियाँ बढाते चले जाना आपकी गलती होगी, इसलिए हर ऐसे मुद्दे को एक-एक करके सँभालने की कोशिश करनी होगी जो आपके लिए दबाव बढ़ा रहा है, और यह सबकुछ अपनी कोशिशों को सही देने से ही संभव हो पायेगा.क्या न करें – किसी भी तरह की घबराहट के तहत ऐसा न सोचना शुरू कर दें की हर कोई आपके खिलाफ है और ऐसा करके आप अपने मन को दुखी भी न करते चले जाएँ. यह मुश्किल भरा समय जरूर है पर ऐसे में अपने मन में घबराहट पैदा करते चले जाना भी ठीक नहीं है.
मीन (Pisces) – हालात को बेहतर करने के लिए कई तरह की चुनोतियों से झूझना पड़ सकता है पर पैसे की स्तिथि आपकी मदद करती चली जाए यह भी बहुत हद तक संभव है, इसलिए उस अच्छाई की ओर भी देखें जो चुनोतियों के साथ ही साथ बनी हुई है.क्या करें – अपनी मेहनत को बहुत ऊंचे स्तर तक ले जाएँ ताकि आपकी मुश्किलें खुद-ब-खुद संभलती चली जाएँ. अपने प्रदर्शन पर भरोसा रखें, तभी लोग आपकी अच्छाई को समझ पाएंगे और आपकी मदद कर पाएंगे. लोगों की आलोचना की वजह से अपने अंदर अविश्वास की भावना लाते चले जाने से भी बचना होगा.
क्या न करें – किसी प्यार के रिश्ते की वजह से घर-परिवार की खुशियों को बर्बाद न करते चले जाएँ, क्योंकि किसी प्यार के रिश्ते को बढ़ावा देने का यह समय अच्छा नहीं और उस वजह से अपनों से दूरियों बनाते चले जाना और भी खराब है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here