Home Uncategorized हेलमेट की खरीदी बढ़ गई है बाजार में —-

हेलमेट की खरीदी बढ़ गई है बाजार में —-

221
0

एक सितंबर से लागू हुए आरटीओ के नए नियमों के तहत भारी जुर्माने का असर बीमा नवीनीकरण और हेलमेट की खरीदारी पर पड़ा है। बीमा नवीनीकरण का जो टारगेट अब तक महीने भर में पूरा होता था,वह अब दस दिनों में ही पूरा हो गया है।

जो कंपनियां बीमा रिन्युअल से उपभोक्ताओं से हमेशा संपर्क करते रहती थी और उन्हें याद दिलाया करती थी लेकिन इन दस दिनों में ऐसा देखा गया है कि उपभोक्ता ही बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं। राजधानी के विभिन्ना स्थानों पर अभी इसके लिए पुलिस की सख्ती भी देखी जा रही है। इसके चलते ही सालों से गाड़ियों का बीमा रिन्युअल नहीं कराने वाले उपभोक्ता भी बीमा रिन्युअल कराने में लगे हुए हैं।

बीमा रिन्युअल के साथ ही अगर हेलमेट खरीदारी की बात की जाए तो ऐसा देखा जा रहा है कि ऑटोमोबाइल संस्थानों के साथ ही दूसरे संस्थानों में भी हेलमेट की बिक्री बढ़ गई है। संस्थानों के साथ ही इन दिनों विभिन्ना क्षेत्रों में हेलमेट की दुकानें लगनी फिर से शुरू हो गई है। बीमा क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि अब तक एक बार बीमा करवाने के बाद लोग इसके रिन्युअल को भुल जाया करते थे। कारों का तो रिन्युअल तो लोग करा ही लेते हैं लेकिन दोपहिया में लापरवाही बरतते हैं, लेकिन भारी-भरकम जुर्माने के इन नियमों के आते ही बीमा नवीनीकरण में तेजी आने लगी है।

माह भर में होने वाला 300 रिन्युअल दस दिन में पूरा

दोपहिया और चारपहिया बीमा करने वाली कंपनियों में से आइसीआइसीआइ लोम्बार्ड, नेशनल इंश्योरेंस, ओरियंटल इंश्योरेंस, मैग्मा फिनकॉर्प, न्यू इंडिया इंश्योरेंस, टाटा एआइजी इंश्योरेंस सहित बहुत सी कंपनियां हैं। ऑटोमोबाइल कारोबारी सुनील धुप्पड़ ने बताया कि उनके संस्थान से ही इन कंपनियों के माध्यम से अब तक माह भर में बीमा रिन्युअल 300 होता था तो ये आंकड़ा इन दस दिनों में ही पूरा हो गया है।

वाहनों की क्षमता के अनुसार बढ़ चुके हैं प्रीमियम

इरडा (भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण) ने चालू वित्त वर्ष के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ा दिया है और नई दरें लागू भी हो चुकी है। इसी कारण कारों, दोपहिया वाहनों और ट्रांसपोर्ट वाहनों के प्रीमियम में बढ़ोतरी हुई है। 1,000 सीसी से कम क्षमता की कारों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम को मौजूदा 1,850 रुपये से बढ़ाकर 2,120 रुपये करने तथा 1,000-1,500 सीसी वाली कारों के लिए प्रीमियम को 2,863 रुपये से बढ़ाकर 3,300 रुपये किया गया है। बीमा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि 75 सीसी से कम के बाइक के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम की दर को 427 से बढ़ाकर 482 रुपये किया गया है।

हेलमेट से कतराने वाले भी करने लगे खरीदारी

अब तक ऑटोमोबाइल संस्थानों में दोपहिया की खरीदारी करते वक्त बेवजह खर्च के डर से हेलमेट खरीदारी से कतराने वाले लोग अब हेलमेट की खरीदारी करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि 100 गाड़ियों की बिक्री में केवल 50 लोग ही हेलमेट खरीदते थे तो लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 80 हो गई है।

बिना बीमा 2000 रुपये और बिना हेलमेट 1000 रुपये जुर्माना

बिना बीमा के वाहन चलाने पर 2000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है। साथ ही बिना हेलमेट ड्राइविंग करने पर 1000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। कुछ स्थानों में पुलिस द्वारा भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। इनके अलावा भी ट्रैफिक नियम तोड़ने पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। हालांकि अभी प्रदेश में इन नियमों को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here