वाराणसी। लोहता थाना अंतर्गत चुरामनपुर मरेठवा मे शुक्रवार रात को लगभग 12:00 बजे एसआर पेट्रोल पंप पर जब मालिक गुड्डू गुप्ता आए तो कर्मचारी मनोज कुमार भारती को पेट्रोल पंप पर सोते हुए देखे तो वह मैनेजर से नाराजगी जताते हुए पेट्रोल भरने वाले कर्मचारियों को गाली देते हुए पीटे। कर्मचारियों ने सुबह अपने परिवार को रात में हुआ घटना क्रम को बताते हुए अपने परिवार वालों को पेट्रोल पंप पर बुलाकर हंगामा करना शुरू कर दिया।व पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों ने हड़ताल किया।पीड़ित सुबह लोहता थाने पर तहरीर लेकर गया तो लोहता मुंशी अपने क्षेत्र की बाहर की घटना बताते हुए परिजन को मडुआडीह क्षेत्र की घटना बताकर थाने पर जाने के लिए बोले तो परिजन ने प्रशासन से कोई मदद न मिलने के कारण पेट्रोल टंकी पर मालिक के खिलाफ जमकर हंगामा व धरना प्रदर्शन किया। मुख्य रूप से रिंकू गुप्ता संतोष गुप्ता रमेश रवि अजय सुरेश धर्मराज बाबूलाल आदि लोग उपस्थित थे। उसके बाद लोहता थाना अध्यक्ष राकेश सिंह मडौली चौकी प्रभारी अजय दुबे चुरामनपुर चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र वर्मा, भूपेंद्र सिंह ,पीआरबी पैंथर आदि प्रशासन पहुंचकर मौके पर मुकदमा दर्ज करवाकर मालिक गुड्डू गुप्ता को गिरफ्तार करने का परिजनों को आश्वासन देते हुए। धरना को समाप्त करें।