बिलासपुर मे काग्रेसियों के साथ मार-पीट की घटना को लेकर मुख्यालय बैकुंठपुर में चक्का जाम किया गया,
C.G.कोरिया जिला:- मुख्यालय में कुछ महिनों से कांग्रेसियों में आपसी टिकट को लेकर मन मोटाव दिखाई दे रहा था,किन्तु बिलासपुर घटना के बाद देखने को यह मिला कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सचिव योगेश शुक्ला एवं वेदांति तिवारी तथा अन्य और कांग्रेस कार्यकर्ता के द्वारा नगरी निकाय के मंत्री अमर आग्रवाल के यहां उनके निवास स्थल पर कचरा फंेकने का बहाना लेके कांग्रेसियो के उपर पुलिस के द्वारा मार-पीट किया गया ,
इसी घटना को लेकर कोरिया जिला मुख्यालय में अमर अग्रवाल तथा डाॅ.रमन सिंह का पुतला फूंका गया,उस पुतला को बचाने के लिये पुलिस व कांगे्रसियों में झूमा झाटकी हुआ तथा पुतला को जलने से बचाने के लिये फायर विकेट से पानी चलाया गया किंतुु पूतला नहीं बचा सके।यह पुलिस प्रशासन कि हिटलर साही का प्रतिक हैं। इस घटना में अम्बिका सिंह देव तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यूवत कुमार सिंह ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह जिला उपाध्यक्ष, किसान नेता वंश गोपाल,नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चर्चा,नगर पलिका अध्यक्ष बैकुंठपुर अशोक जायसवाल, व्रजवासी तिवारी सुनिल तिवारी,एवं कांग्रेस के सभी सदस्य गणों के द्वारा भाजपा पार्टी का व पुलिस का निंदा प्रसताव कर प्रशासन को दिया गया,जिसमें पुलिस द्वारा बिलासपुर में कांग्रेस कार्यालय में घुसकर कार्यालय का फर्निचर तोडे मार-पीट इस मामले को लेकर पुलिस के उपर452/323,506,34 धारा के अन्तगर्त पुलिस के उपर कार्यवाहीं होना चाहिए,पर पार्टी के द्वारा इस कृत को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । तथा यह घटना पूरे छत्तीसगढ़ में मिल रही है ।