Home अपराध वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा मारपीट को लेकर अपने-अपने विचार ……….

वरिष्ठ कांग्रेसियों के द्वारा मारपीट को लेकर अपने-अपने विचार ……….

408
0


जिला कोरिया बैकुन्ठपुर के दबंग व प्रतिष्ठत सरल स्वभाव व शांतप्रिय नेता श्री योगेश शुक्ला जीे वशिष्ठ टाइम्स के संपादक से इंजीनियर विष्णुकुमार गुप्ता को अशीष डबरे व अन्य साथियो द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर बातचीत हुई जिसमे कहा कांग्रेस की एैसी परम्ंपरा कभी नही रही जो कि बडे शर्म की बात है कि अधिकारी को मार पीटकर जनप्रतिनीधि के पास ले जाकर रात्रि 11ः30 बजे इस प्रकार के कृत्य निन्दनीय व अशोभनीय है एैसे लोगो पर कार्यवाही करना न्याय संगत होगा ।

कांग्रेस के सरल स्वभाव नेता श्री वेदांती तिवारी जी से संपादक की मोबाइल पर इंजीनियर विष्णुकुमार गुप्ता के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी को लेकर वार्तालाप हुई ये दुर्भागय पूर्ण व शर्मसार कर देने वाली बात है एैसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाए ।

मुख्तार अहमद (राजीव गांधी ब्रिगेड) के उपाध्यक्ष से बातचीत के दौरान इंजीनियर विष्णुकुमार गुप्ता को लेकर अपने को प्रवक्ता के पद पर घमंड में चूर होकर 70 साल पुरानी कांग्रेस को अपने स्वार्थ में बलि देने में नही चुका व कंाग्रेस की परंम्पराओ को ताक पर रख दिया यह घटना कार्यवाही लायक है।

दीपक गुप्ता (कांग्रेस नगर अध्यक्ष) से वशिष्ठ टाइम्स के संपादक की आमने सामने इंजीनियर के साथ मारपीट को लेकर बात हुई तो उनके द्वारा कहा गया एैसे कृत्यों में पार्टी को कोई भी किसी भी प्रकार का सहयोग नही देना चाहिए अपराधी को सजा दिलाने का संगठन सहयोग करे वर्ना एैसे लोगों से पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड सकता है।

इसी प्रकार ओम प्रकाश गुप्ता जी वरिष्ट कांग्रेसी चिरमिरी के निवासी है व मनेन्द्रगढ़ के प्रकाश त्रिपाठी ,कृष्ण मुरारी तिवारी मनेन्द्रगढ़ ,शरण सिंह (विधानसभा) जनकपुर निवासी व अन्य कई कंाग्रेस के लोगो ने इन कृत्यों की निन्दा करते हुए जन प्रतिनीधि राजनेताओं द्वारा एैसे व्यक्ति को संरक्षण दिया जाता है तो कांगेस के लिए घातक होगा एैसे लोगों को पार्टी से निष्काशित करना संपूर्ण कोरिया जिले के लिए लाभप्रद होगा इस पर पार्टी संरक्षण न देते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दें ।जो कि अधिकारी गढ़ भी बिना डर के कार्य कर पांए ।

।।हमेंशा सच के साथ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here