मुख्यमंत्री के आगमन से सड़क हुआ भरमार
C.G. korea baikunthpur प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह के आगमन से हुआ बैकुंठपुर में सैकडों की भीड. व रास्तें भर में लोंगों की भीड देखने को मिली ।
तथा ग्रमाीणों ने बैकुंठपुर में आकर काफी देर इंतजार कर रहें किये तथा मुख्यमंत्री के आने से पूर्व में लोगंों में उल्लास तथा मगन के साथ देखने का दृश्य मिला ।
डाॅ.रमन सिंह अपने अटल विकास यात्रा वाहन पर ही बैठकर लोगों को संबोधित किये । मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधन करते हुए छत्तीसगढ़ में चल रहे योजनाओं के बारे मेें बताये तथा 1 रूपये चावल , तथा लोगों को स्मार्ट फोन प्रदान किये जा रहे हैं व काॅलेजों में पढने वाले सभी विद्यार्थियों को स्पार्ट फोन वितरण किया जायेगा तथा महतारी योजना व निःशुल्क उपचार योजना,व धान खरीदी में बोनस बढ़ाया गया हैं आदि जानकारियां दीं तथा 3-5 मिनट तक अनेक योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री द्वारा जनता को संबोधित किया गया ,और उनके द्वारा कहा गया कि अगले चुनाव भी हमारी जीत होगी और आगे भी हमारी सरकार फिर से बनेगी।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ग्रमीणों को वाहन से लाया गया व मुख्यमंत्री के स्वागत के लिये स्थानीय कलाकर द्वारा करमा डांस तथा सैला नृत से स्वागत किया गया।तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेष विवहरे द्वारा परिवार हाॅटेल में 600 लोगों को खाने कि व्यवस्था प्रदान किया गया। पर देखने को यह मिला कि पुलिस फोर्स कि कमी होने के कारण एन.सी.सी.व स्काउड गाईड के बच्चों को भी लाया गया था जिनकों चैक चैराहो पर तैनात किया गया था।