रवि शर्मा।।
ग्राम पंचायत चंदहा में इन दिनों भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, यहां शासन की कई योजनाएं दम तोड़ती नजर आती है क्योंकि यहां के विकास पुरूष सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सिर्फ अपने विकास में लगे हैं।तभी तो यहां के सरपंच महोदय अब सोनहत तक ठेकेदारी करने की बात करते हैं और सचिव महोदय का विकास तो दिख रहा है फिलहाल इन्होंने नई कार खरीदी है।ये विकास सिर्फ इसीलिए है क्योंकि ये आधे से ज्यादा कार्य तो कागजों में ही कर देते हैं जाहिर है जब कागज़ में काम होगा तो राशि जेब में।जानकारी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2013-14 में पंचायत द्वारा कुम्हारमट्टी पारा से मेन रोड पहुंच मार्ग तक मिट्टी, मुरुम सह पुलिया निर्माण कार्य पंचायत द्वारा किया गया था, उसी सड़क पर नाम बदलकर वित्तीय वर्ष 2018-19 में मेन रोड से आंगनबाड़ी केंद्र चेरवापारा तक मुरमिकरण का नाम देकर मुरुम की जगह लाल मिट्टी डालकर 5.49 लाख रुपए का बंदरबांट कर लिया गया।बताया जाता है कि तकनीकी सहायक महोदय की कृपादृष्टि से ये विकासपुरुष बेधड़क होकर अपनी संपत्ति बनाने में लगे हैं, और शिकायत होने पर इंजीनियर साहब सब कुछ संभाल लेते हैं इनकी पहुंच ऊपर तक है इसीलिए तो जिस पंचायत में जाते हैं वारा न्यारा हो जाता है।