Home प्रशासन तेज बारिश में यू भरभरा कर गिरा, पीएम आवास का मकान...

तेज बारिश में यू भरभरा कर गिरा, पीएम आवास का मकान बाल-बाल बचा परिवार

वशिष्ठ टाइम्स।।

गोटेगांब। मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। नदी-नाले उफान पर है और यातायात प्रभावित हो रहा है। सड़कों पर जल भराव की स्थिति बनी हुई है।ऐसे में शनिवार देर रात नरसिंहपुर के गोटेगांव में तेज बारिश के चलते सड़क किनारे बना एक मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। गनिमत रही है कि स्थिति को भांपते हुए पहले ही पूरा परिवार बाहर निकल आया ए वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
दरअसल, बीते दो.तीन दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी.नाले उफान पर आ गए है। कई इलाकों में पानी भर गया है। गुरुवार को यहां तेज बारिश के कारण ऊमर नदी का रिप्टा पुल डूब गया था। साथ ही मुख्यालय से लगे धमना तिंदनी मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। वही शुक्रवार के बाद से जिले में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। शनिवार देऱ शाम भी जिले में जमकर बारिश हुई। इसी के चलते यहां गोटेगांव के गुरुनानक वार्ड में एक मकान अचानक गिर गया। गनिमत रही कि पूरा परिवार सुरक्षित बच गया। प्रधानमंत्री आवास योजना से बने मकान का छज्जा गिरा तो आसपास के लोगो की नींद भी खुल गई और सभी घबरा गए। बताया जाता है कि जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर में अंदर 6 लोग थे, जो अंदर सो रहे थे। घटना की आहट होते ही उनकी नींद खुली और वे बाहर आ गए और बड़ा हादसा होने से रह गया। पूरी घटना में लगभग 6 लाख का नुकसान होना बताया जा रहा था। बाजू में निवास कर रही सुनिता बाई की दीवार भी गिर गई जिससे नुकसान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here