Home प्रशासन थाना प्रभारी द्वारा आम जनता से वसूली

थाना प्रभारी द्वारा आम जनता से वसूली

वशिष्ठ टाइम्स।
कोरिया जिले के समीप खड़गवां तहसील में हेलमेट व कागजों के जांच के नाम से वसूली किया जा रहा है। पुलिस पटरी पर नहीं आ रही है। वाहन चेकिंग के नाम पर पुलिस की वसूली जरूरत से ज्यादा बढ़ते जा रही है। मानमाने पैसे नहीं मिलने पर ही चालान काटा जाता है। सबसे ज्यादा दूसरों प्रदेशों या जिलों से आने वाले ट्रक, मिनी ट्रक और जीप कारों से अनाप शनाप वसूली की जाती है, क्यों कि दूसरे प्रदेशों के लोग चालान कटवाने से बचते हैं। हाल यह है कि दूसरे प्रदेशों के टूरिस्टों की कार, बस या ट्रक को देखते ही तो ऐसा व्यवहार किया जाता है कि वह दूसरे देश की सीमा पार कर बिना पासपोर्ट के आए हों।
अगर किसी कार या बाइक में महिला व बच्चे बैठे हो तो भी चालान की धमकी देकर वसूली की जाती है। यह वसूली परमिट, डीएल, प्रदूषण, आरसी नहीं होने, शीशों पर काली फिल्म लगी होने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी बैठने या हेलमेट नहीं पहनने आदि पर एक भी कमी मिलने पर की जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here