पटना थाना प्रभारी बने घण्टे भर के लिए फिल्मी हीरो
C.G. बैकुण्ठपुर। कोरिया जिला के पटना थाना के थाना अध्यक्ष का घण्टे भर के लिए फिल्म के हीरो की भूमिका निभाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरगुजा संभाग पुलिस महानिरीक्षक के आदेशानुसार आगामी चुनाव के मद्देनजर कोरिया जिले के समस्त थाना को पुलिस अधिक्षक के निर्देशन मे पाईंट दे कर थाना अध्यक्षों के नेतृत्व मे वाहनों की चेकिंग जारी थी। तभी पटना थाना मे चल रही चेकिंग मे लगे पटना थाना अध्यक्ष वाहन चेकिंग करते समय चेकिंग स्थल से सौ मिटर की दूरपर एक स्कार्पियों वाहन रुकी और वाहन मोडनें लगी तभी थानाध्यक्ष की विवेक के अनुसार अपराधिक गतिविधि को देखते हुए शक के आधार पर पुलिस वाहन से पीछा कर रहे थे तभी रनई नरेश राजेश शुक्ला व आस्तिक शुक्ला की पजैरो वाहन से डीजल चोर गिरोह का पिछा दो वाहनों से फिल्मी स्टाईल मे किया जाने लगा। चोर गिरोह की वाहन पटना, खांडा, बोडार, डबरीपारा, तरगवां होते हुए नकटापारा के पुल से स्कार्पियों वाहन अनियंत्रीत हो कर पुल मे टकरा गई। थाना अध्यक्ष की मानें तो वाहन चालक यहीं आसपास का होना माना जा रहा है। स्कार्पियो चालक ने फिल्मी स्टाईल मे पिछा कर रही वाहनों को फिल्मी अंदाज मे टकर मारते हुए फरार होनें की कोशिस मे था किन्तु थाना प्रभारी नें हार न मानते हुए वाहन का पिछा करना जारी रखा अंतः फिल्मी अमरेश पुरी विलन बने डीजल चोर गिरोह को फिल्मी होरो बनें आनन्द सोनी सफलता हासिल कर ली किन्तु मौका देखकर वाहन छोड कर फरार होने मे सफल हो गए। वाहन के अंदर से बड़े बड़े खाली गैलन, रोड, सब्बल, पाईप सहित और भी हथियार थे। पुलिस ने वाहन की जानकारी ली गई तो वाहन मनोज तिवारी जिला अनुपपुर जिले का होना बताया जा रहा है। इस फिल्मी स्टाईल मे की गई कार्यवाही मे पटना थाना प्रभारी अनन्द सोनी, राजेश शुक्ला आष्तिक शुक्ला रनई व पटना थाना स्टाफ ने अहम भूमिका निभाई।