Home राजनिति बैकुंठपुर विधान सभा में भाजपा दावेदारो का दर्जनों की सूची –

बैकुंठपुर विधान सभा में भाजपा दावेदारो का दर्जनों की सूची –

960
0

 

bhajpa के लिए इमेज परिणाम

 

बैकुंठपुर विधान सभा में भाजपा दावेदारो का दर्जनों की सूची हैं जिसमें भईयालाल राजवाडे वर्तमान में मंत्री हैं। जिन्होंने अपने प्रबल दावेदारी पेश किया जिसमें लोगो का कहना हैं कि जो व्यक्ति हजार बोर्ड से कम जितने वालों को पार्टी टिकट नहीं दे सकती हैं क्योंकि पार्टी के द्वारा संदेह! के करण एैसा जोखिम उठाना संभव नहीं हैं ,जिसमें निगमेन्द्र प्रताप सिंह जो मार्गदर्शन संस्थान के संचालक हैं जिनका सीधा संपर्क राष्टिय अध्यक्ष अमित शाह से जुडा हुआ हैं। इनका आम जनता से सीधा संपर्क हैं मृदुभाषा सरल स्वभाव व गरीबो कि दुःख सुख में सहयोग के रूप में खडे रहते हैं । बैकुंठपुर के सभी पंचायतों में आय-दिन भ्रमण करते हैं सीधा संपर्क आम जनता से हैं इनको जनता तहदिल से मानती हैं तथा ये व्यक्ति आर एस.एस. से भी जुडे हुए हैं जिसका पूरा लाभ मंटू भाईया को मिलेगा। माना जाता हैं पार्टी के द्वारा इनको अपना उम्मिदवार बनाया जा सकता हैं क्योंकि पार्टी ऐसे व्यक्तियों को ही देना चाहती हैं।, चुनाव आयोग के हिसाब से निर्धारित राशि खर्च कर सकें उस लायक को ही पार्टी प्रत्याशी चुनेगी ऐसे दावेदारी जो करते हैं। जो कि बैंक के कर्जदार हो,वह व्यक्ति समाज कार्य करेगा या अपने गड्डे को भरेगा ं,पार्टी पूरी तरीके से ऐसे उम्मीदवार को देगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here