Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कृषि विभाग की ली समीक्षा...

जशपुरनगर/CG : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने कृषि विभाग की ली समीक्षा बैठक, केसीसी के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए  प्रोत्साहित करने को कहा……………

16
0

जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से धान के अलावा अन्य फसलों में लोन लेने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निजी मछली पालन करने वालों की जानकारी मांगी और कृषि विकास विस्तार अधिकारी एवं पटवारी को मौके पर जाकर जिस डबरी या तालाब में मछली पालन हो रहा है उस जगह का गिरदावरी कराकर रिकॉर्ड में दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि फर्जी गिरदावरी करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिले में दूध उत्पादन की स्थिति, मिलेट फसलों की जानकारी, नेशनल बैम्बू मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली।  और निर्धारित लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने वाटरशेड का कार्य बरसात से पहले  पूरा करने को कहा। इसके साथ हार्टिकल्चर फसलों का भी फसल बीमा बढ़ाने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को तेज करने को कहा। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक श्री एम. आर. भगत, नोडल अधिकारी अपेक्स बैंक श्री अबुल कलाम आजाद, जिला विपणन अधिकारी श्री अजय ठाकुर, सहायक पंजीयक सहकारिता श्री अनिल कुमार तिर्की सहित अन्य विभागीय  अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here