Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : युवा दुपहिया वाहनों को चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें –...

जशपुरनगर/CG : युवा दुपहिया वाहनों को चलाते वक्त हेलमेट अवश्य पहनें – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक………….

18
0
सड़क सुरक्षा एवं नशामुक्ति पर शासकीय रामभजन राय एनईएस महाविद्यालय में कार्यशाला का हुआ आयोजन

जशपुरनगर :  शासकीय रामभजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुरनगर में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) के तत्वावधान में श्सड़क सुरक्षा एवं स्वयं नशामुक्त समाज के लिए युवाश् विषय पर एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह भी शामिल हुए जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा की अनिवार्यता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं को दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का अवश्य प्रयोग करना चाहिए एवं नशे से दूरी बनाते हुए कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। उन्होंने युवाओं में बढ़ते सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग को देखते हुए उन्होंने डिजिटल उपवास और सोशल मीडिया की लत पर नियंत्रण को वर्तमान की प्राथमिक आवश्यकता बताया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे जागरूक, जिम्मेदार नागरिक बनें और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप साहू ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई और सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रतियोगिता में रंगोली, पोस्टर एवं नारा लेखन जैसे विषयों पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में कौशल्या भगत ने प्रथम, ऐश्वर्या पैंकरा ने द्वितीय तथा मोनालिका भगत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में मोनालिका भगत प्रथम, सलोनी जाटवार द्वितीय एवं प्रीतम कुमार तृतीय स्थान पर रहे। वहीं नारा लेखन में हेमराज भगत प्रथम, अनुजा भगत द्वितीय तथा गुरुदेवप्रसाद तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें सम्मानित किया गया।
विषय विशेषज्ञ उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) मंजुलता बाज ने सड़क दुर्घटनाओं में नशे की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता और यातायात नियमों के पालन को सुरक्षा की पहली सीढ़ी बताया। विषय विशेषज्ञ मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ. अबरार खान ने नशे को समाज में बढ़ती हिंसा, तनाव और अपराध का प्रमुख कारण बताते हुए इससे दूर रहने का आग्रह किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभयराम बैरागी ने  युवाओं से नशामुक्त, सुरक्षित और उत्तरदायी समाज के निर्माण में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
इस कार्यशाला में महाविद्यालय के जेआर भगत, जे पी कुजूर, डॉ अमरेन्द्र, डॉ ए के श्रीवास्त्व, एस निकुंज, एस जी लकड़ा, के के केरकेट्टा, रिजवाना खातून, लाइजिन  मिंज, विनायक साय, रासेयो संयोजक गौतम कुमार सूर्यवंशी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रिंसी कुजूर, आइलिन एक्का, अंजिता कुजूर, वरुण श्रीवास, बी आर भारद्वाज एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here