Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : जशपुर जिला प्रशासन की पहल – नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ...

जशपुरनगर/CG : जशपुर जिला प्रशासन की पहल – नवगुरुकुल में प्रवेश प्रारंभ फ्री टेक्नोलॉजी और बिजनेस एजुकेशन कोर्स हेतु 18 से 21 महीने तक का होगा आवासीय प्रशिक्षण……………

24
0

जशपुरनगर :  जिला प्रशासन जशपुर की अभिनव पहल पर नवगुरुकुल फाउंडेशन के द्वारा जिले के युवाओं के लिए बिजनेस स्किल्स में दक्ष बनाने के लिए कोर्स प्रारम्भ किया जा रहा है। जो 18 से 21 महीने का आवासीय प्रशिक्षण होगा। जिले के युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका  है। यह 18दृ21 महीने का आवासीय  प्रशिक्षण के बाद नौकरी का सुनहरा अवसर
कोर्स के दौरान फ्री कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और बिजनेस स्किल्स की ट्रेनिंग, फ्री हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और भोजन पूरी तरह से आवासीय और जॉब-ओरिएंटेड कोर्स की सुविधा मिलेगी।
नवगुरुकुल की अब तक की उपलब्धियां
100 से अधिक विद्यार्थी पहले ही कोर्स से जुड़ चुके हैं। 45 से अधिक विद्यार्थी देश की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट पा चुके हैं। जिन्हे लगभग 15,000 से 20,000 रुपए प्रतिमाह भत्ता मिल रहा है।
प्रवेश की प्रक्रिया
कोर्स  हेतु स्क्रीनिंग टेस्ट होगी। जिसमें 8वीं कक्षा स्तर का बेसिक गणित, लर्निंग राउंड में टीम मेंबर के साथ टेस्ट और कैंपस कल्चर पर बातचीत किया जाएगा।
कोर्स  और  प्रशिक्षण संबंधी जानकारी तथा प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpur में एवं संपर्क नंबर 9528194379, 7999546881 पर कॉल किया जा सकता है।  प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर है। जल्दी से जल्दी कैंप पहुँचकर अपनी सीट और प्रवेश सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here