कोरिया : भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और बाल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे दो महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत कोरिया जिले में संविदा पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत, महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला सुरक्षा, संरक्षण एवं सशक्तिकरण हेतु अम्ब्रेला योजना के तहत 07 स्वीकृत संविदा पदों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण और मूल्यांकन के बाद, पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। इसके बाद, वॉक-इन इंटरव्यू और कौशल परीक्षा के लिए पात्र उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची को कोरिया जिले की वेबसाइट और कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। वहीं मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत, जिला बाल संरक्षण इकाई और चाइल्ड हेल्पलाइन के विभिन्न पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इनमें 02 पद सामाजिक कार्यकर्ता और आउटरीच वर्कर के लिए तथा 08 पद चाइल्ड हेल्पलाइन के लिए परियोजना समन्वयक, काउंसलर, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाईजर और केस वर्कर के लिए थे। इन पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जा रहा है और पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित की जा रही है। उम्मीदवारों को 12 अप्रैल 2025 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने का समय दिया गया है।
आवेदकों को अपने अनुभव प्रमाण पत्र और संबंधित संस्थाओं से वेतन की सत्यापित प्रति कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है। यदि निर्धारित समय सीमा में ये जानकारी नहीं प्रस्तुत की जाती, तो अनुभव का अंक नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी और भर्ती संबंधित अपडेट के लिए उम्मीदवार कोरिया जिले की वेबसाइट www.korea.gov.in पर देख सकते हैं।