Home कोरिया कोरिया/CG : महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक, 08...

कोरिया/CG : महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक, 08 से 22 अप्रैल के मध्य आयोजित होगा पोषण पखवाड़ा…………

12
0

कोरिया :  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। उक्त बैठक में विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर ने पोषण ट्रेकर एप में चेहरा प्रमाणीकरण प्रणाली (एफआरएस) के प्रगति कम होने पर परियोजना अधिकारी एवं सभी सेक्टर पर्यवेक्षकों के कार्य पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार किए जाने, समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करने, आंगनबाड़ी केन्द्र के सभी रिकार्ड संधारित करने, गर्भवती, शिशुवती महिलाएं जो आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं पहुंच पाती उनके लिए टिफिन व्यवस्था कराए जाने साथ ही जो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लंबे समय से अपने कार्य पर अनुपस्थित हैं उन कार्यकर्ताओं पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। उक्त समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा अगले बैठक में की जावेगी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जे.आर. प्रधान द्वारा पोषण अभियान 08 से 22 अप्रैल 2025 के मध्य आयोजित “पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत् मैदानी स्तर पर आयोजित किये जाने वाली समस्त गतिविधियों के आयोजन पूर्व तैयारी करने हेतु निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here