Home कोरिया कोरिया/CG : मदिरा दुकानों के अहाता ठेका के लिए 11 अप्रैल तक...

कोरिया/CG : मदिरा दुकानों के अहाता ठेका के लिए 11 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन……………

14
0

कोरिया :  कार्यालय आबकारी आयुक्त रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की मदिरा दुकानों और अहाता परिसर के संचालन के लिए निविदा जारी की गई है। यह निविदा विभाग की वेबसाइट exise.cg.nic.in और राज्य सरकार की वेबसाइट cg.state.gov.in पर उपलब्ध है। कोरिया जिले के विदेशी मदिरा दुकान (बैकुंठपुर, चरचा, पटना, पंडोपारा) और देशी मदिरा दुकान (बैकुंठपुर) के लिए अहाता संचालन हेतु इच्छुक व्यक्ति या फर्म निविदा कर सकते हैं।

आवेदन 11 अप्रैल, 2025 तक शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। निविदा जमा करते समय प्रति अहाता 5,000 रुपये की प्रोसेस फीस और निविदा राशि के 5 प्रतिशत के बराबर ई.एम.डी. (अर्नेस्ट मनी) ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के जरिए जमा करनी होगी।

निविदा प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन नंबर 0771- 2512609 जारी किया गया है। अहाता आबंटन हेतु उम्मीदवारों का चयन 15 अप्रैल, 2025 को प्रातः 11 बजे ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here