Home कोरिया कोरिया/CG : जिला स्तरीय सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 9 अप्रैल...

कोरिया/CG : जिला स्तरीय सलाहकार एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 9 अप्रैल को…………..

12
0

कोरिया :  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सर्तकता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक 09 अप्रैल 2025 को सांय 3 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (आकस्मिकता योजना) नियम-1995 के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारणार्थ) योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में विभिन्न विभागों और कार्यकारी एजेंसियों द्वारा अब तक की गई कार्यवाही का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसमें अधिनियम के विभिन्न उपबंधों के क्रियान्वयन, पीड़ित व्यक्तियों को दी गई राहत, यात्रा भत्ता, मजदूरी की क्षतिपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, आहार व्यय, पुनर्वास सुविधा और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति और जनजाति के लंबित जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा भी की जाएगी, ताकि संबंधित व्यक्तियों को उनका हक मिल सके और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here