Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से नागरिकों को अपने घर...

एमसीबी/CG : मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना से नागरिकों को अपने घर के पास मिल रही मुफ्त स्वास्थ्य की सुविधा………….

12
0

एमसीबी : छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव व नगर निगम के महापौर रामनरेश राय के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिए नगर में जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी स्लम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को निःशुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी में 02 मोबाईल मेडिकल यूनिट की वाहन प्रतिदिन डोर टू डोर वार्डाे में सुबह 08 बजे से शाम 03 बजे तक कैंप लगाकर लोगों का निःशुल्क ईलाज व उन्हें दवा प्रदान कर रही है। जिसमें 42 प्रकार की जांच की जाती है, वहीं बुधवार को वार्ड क्रमांक- 05, आटिशियन ब्लॉक वेस्ट चिरमिरी में कैंप किया गया, जिसमें कुल 63 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें 25 महिला और 18 पुरुष सम्मिलित रहे, वहीं 16 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया और 62 मरीजों को दवा का वितरण किया गया। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम चिरमिरी रामप्रसाद आचला ने जानकारी देते हुए बताया की योजना के माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को उनके घर के पास ही उच्चतम स्वास्थ्य परामर्श और निःशुल्क चिकित्सा की सुविधा मिल रही है जिसे समय-समय पर हमारे द्वारा मॉनिटरिंग भी की जाती है। इस दौरान डॉ. किरण किशोर, डॉ. सुमन पाण्डेय, ए.एन.एम. सुनिता कारफारमा, लैब टेक्नीशियन सुशील यादव, फार्मासिस्ट नैन्सी, सुभाष, रोशन सिंह, लैब टेक्नीशियन अलमा एक्का व अन्य स्टाफ मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here