Home छत्तीसगढ़ जशपुर/CG : विश्वप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी के आगमन से कथा प्रेमियों...

जशपुर/CG : विश्वप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी के आगमन से कथा प्रेमियों में खुशियों का लहर……….

37
0

जशपुर में विश्वप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा जी के आगमन से कथा प्रेमियों में खुशियों का लहर दौड़ पड़ा है। उनके आगमन की खबर मिलते ही कथा प्रेमी उत्साहित हो गए और बड़े हर्षोउल्लास के साथ उनका स्वागत किया गया। जहां शिव पुराण को जगाने वाली कथा प्रचलित हुआ, जो कि एक सप्ताह का प्रोग्राम रहा। जिसमें भक्तगणों की काफी भीड़ देखने को मिली। लोगों के द्वारा बताया गया कि, भक्तगण लगभग दो-तीन लाख भीड़ सम्मिलित हुए थे। जो कि जशपुर से लगभग 10-12 किमी. एक जंगल में कथा सुनने के लिए पूरी व्यवस्था किया गया था। कथावाचक प्रदीप मिश्रा से हर व्यक्ति नहीं मिल पाया। क्योंकि पुलिस का बहुत तगड़ा व्यवस्था था जिसमें लोग वाहन लेकर नहीं जा पा रहे थे। कुछ चुने वीआईपी जैसे व्यक्ति ही उनसे सम्पर्क साध सके। क्योंकि जो व्यक्ति पैदल चलने में असमर्थ थे। उनको तो कथावाचक से मिलना संभव भी नहीं हुआ। बताया जाता है कि, दिनांक 26/03/2025 को कथा समापन के समय पर जशपुर के राजा रणविजय जुदेव सामिल हुए। साथ ही कथावाचक मिश्रा जी से आशीर्वाद भी लिया। तथा मिश्रा जी ने दो शब्द जुदेव जी से बोलने को कहा। उन्होंने धर्म प्रेमियों से सनातन धर्म का उद्धबोधन किया और उन्होंने कहा कि, हिन्दु समाज को जागृत होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here