जशपुरनगर : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के लिए जारी कैलेंडर अनुसार जिले के 43 ग्राम पंचायत मुख्यालयों में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी संकल्पना सहकार से समृद्धि के तहत योजनाओं का प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भारत सरकार द्वारा देश में सहकारी आंदोलन को सफल बनाने के उद्देश्य से नवीन सहकारिता मंत्रालय का गठन किया गया है तथा प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी एवं सहकारिता मंत्री माननीय अमित शाह जी के प्रयासों से सहकार से समृद्धि संकल्पना के तहत पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मुख्यमंत्री जी माननीय विष्णुदेव साय जी एवं सहकारिता मंत्री माननीय केदार कश्यप जी के प्रयासों से सहकारिता के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। सहकार से समृद्धि के तहत प्राथमिक सहकारी समितियों को तथा सहकारी समितियों से जुड़े किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु अनेक योजनाओं से सहकारी समितियों को जोड़कर सहकारी समितियों को बहुउद्देश्यीय बहुआयामी बनाया जा रहा है। सहकार से समृद्धि के तहत सहकारी समितियों में सीएससी केंद्र की स्थापना, खाद बीज वितरण केंद्र स्थापित करना, पैक्स में कंपूटरीकरण करना, प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाना, समितियों में गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप, मिनी राईस मिल एवं विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण केंद्र स्थापित करना, आरआईडीएफ योजना के तहत समितियों में गोदाम सह कार्यालय का निर्माण करना तथा प्रदेश के सभी पंचायतों में बहुउद्देश्यीय प्राथमिक सहकारी समितियों का निर्माण करना शामिल है। उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी समितियों के प्रबंधक व कर्मचारी तथा सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी व कर्मचारी तथा पंचायत के सरपंच एवं पंच गण उपस्थित रहे।
