Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : नगर पालिका में पार्षदों की मनमानीए एक ही व्यक्ति ले...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : नगर पालिका में पार्षदों की मनमानीए एक ही व्यक्ति ले रहा डबल फायदा ?……………

45
0

मुख्यालय बैकुण्ठपुर नगर पालिका में पार्षदों के अपने मनमानी करने की बात सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जहां एक-एक व्यक्ति दो-दो फायदा उठा रहा है। यह मामला नगर पालिका के अंदरूनी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है, जहां देखने को मिल रहा है कि, नगर पालिका पार्षद् व अध्यक्ष के आदमी भी निर्माण का काम कर रहे है। सोचने वाली बात है कि, पार्षद् मानदेय भी ले रहा है और निर्माण कार्य में ठेकेदारी का भी कार्य कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकार का पैसा नगर पालिका के सभी पार्षद् व अण्डरमेन मिलकर घटिया निर्माण करके पैसा निकाल रहे है। साथ ही, पार्षद् व उनके पति ऐसे ही ठेकेदारी का काम नहीं कर सकते यह नियम विरूद्ध है। पर ये सभी मिलकर जनता का वोट लेकर जनता का ही दोहन कर रहे है। इन सब में कुछ चट्टोकार पत्रकार भी सम्मिलित है। क्योंकि इनको पैसा मिलना चाहिए चाहे यह लोग कोई भी किसी भी प्रकार का काम करें हमको बोलना नहीं है। क्या कलेक्टर महोदया जो पार्षद् निर्माण का कार्य कर रहे है उन पर सवालिया निशाना बनायगी या नहीं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here