Home कोरिया सोनहत/कोरिया : सोनहत पार्क में करोड़ों का हेरा-फेरी, डिप्टी रेंजर महेश टुंडे...

सोनहत/कोरिया : सोनहत पार्क में करोड़ों का हेरा-फेरी, डिप्टी रेंजर महेश टुंडे पर लगा आरोप ?……………

41
0

कोरिया जिले के सोनहत राष्ट्रीय उद्यान में डिप्टी रेंजर महेश टुंडे पर करोड़ों का हेरा-फेरी का आरोप लगाया गया है। यह मामला उस समय सामने आया जब महेश टुंडे डिप्टी रेंजर के पद में रहते हुए भी रेंजर के पद संभाले हुए है। जानकार सूत्र बताते है कि, टुंडे अपने क्षेत्र के जंगलों (पार्क) में न जाकर, वह अपने जमीनों की खरीदी बिक्री में लगे रहते है। आज देखा जाये तो अपने नाम, अपने पत्नी के नाम व अपने मां के नाम पर जमीने खरीदे हुए है। लोगों में चर्चा है कि, हर्रापारा रोड में महेश टुंडे ने चार करोड़ की दो मंजिल आलीशान मकान खरीदा है। साथ ही गढेलपारा और धौराटिकरा में भी जमीन खरीदा हुआ है। लोगों के द्वारा बताया जाता है कि, बुडार में भी कई जमीने चर्चा में आया है। पर सोचने वाली बात है कि, उनकी मां ऐसा क्या बिजनेस व व्यापार करती है ? जो कि करोड़ों की जमीन व मकान खरीद रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक इनोवा, ट्रैक्टर और जेसीबी गाड़ी भी खरीदा है। एक डिप्टी रेंजर जो कि करोड़ों का गाड़ी व जमीने खरीद रहा है। क्या अपने डिप्टी रेंजर के वेतन से खरीद सकता है ? यह जांच का विषय है कि, महेश टुंडे के पास आय से ज्यादा सम्पत्ति कहां से आयी ? साथ ही क्या गुरू घासीदास के संचालक की छत्रछाया में महेश टुंडे फल-फुल रहा है ? इसकी भी जांच की जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here