Home एम.सी.बी. जिला एमसीबी में गाड़ी और घरों में चोरी का मामला, पुलिस की...

जिला एमसीबी में गाड़ी और घरों में चोरी का मामला, पुलिस की विफलता पर सवाल ?………………..

45
0

जिला एमसीबी में जगह-जगह गाड़ी और घरों में चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस की विफलता पर सवाल उठ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने कई बार चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है परंतु पुलिस के इस नाकाम परिणाम से प्रतीत होता है कि, यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। इस मामले में पुलिस की विफलता पर सवाल उठाना लाजमी है, क्योंकि पुलिस को अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की जिम्मेदारी है। लेकिन इस मामले में पुलिस की विफलता से अपराधियों को बढ़ावा मिल रहा है।

जिला एमसीबी में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोगों में डर और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और अपराधियों को पकड़ना चाहिए। इस मामले में पुलिस प्रशासन को भी आड़े हाथों लिया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश देने चाहिए और लोगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए।

जानकार सूत्र बताते है कि, क्या एमसीबी जिले के पत्रकार ने भी समाचारों को प्रकाशित किया था या नहीं ? जो कि पुलिस प्रशासन ने उसे भी नजर-अंदाज कर दिया है ? ऐसा मालूम पड़ता है चैकी प्रभारी की लापरवाही साफ-साफ दिख रही है। क्या एमसीबी पुलिस अधीक्षक ऐसी चोरियों को लेकर संज्ञान में लेंगे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here