Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : नगरीय एवं ग्रामीण के समन्वय से फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट...

एमसीबी/CG : नगरीय एवं ग्रामीण के समन्वय से फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का होगा सुचारू संचालन…………..

9
0

एमसीबी : कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत निर्मित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट की उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत को निर्देशित किया गया। साथ ही, नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समन्वय से इस प्लांट के सुचारू संचालन के लिए डी-स्लज वाहन की उपलब्धता हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण का उद्देश्य..
सामुदायिक स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मलीय कीचड़ के उचित प्रबंधन हेतु इस ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया गया है। इससे सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मलीय कीचड़ का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा, जिससे पर्यावरण स्वच्छ रहेगा एवं संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।

चैनपुर की स्वच्छाग्रही महिलाओं ने साझा की कचरे से कंचन की युक्ति..
जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम ने चैनपुर स्थित सेग्रीगेशन शेड का औचक निरीक्षण किया, जहां कार्यरत महिलाओं श्रीमती राधिका एवं मोती बाई ने डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य से होने वाली अतिरिक्त आय के बारे में जानकारी दी।

महिलाओं ने बताया कि वे 120 परिवारों से नियमित रूप से अपशिष्ट संग्रहण कर रही हैं। साथ ही, यूजर चार्ज एवं अपशिष्ट विक्रय से होने वाली आय से वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। उनकी इस पहल की सराहना करते हुए जिला सीईओ ने कार्य को और बेहतर करने पर चर्चा की।

इस निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक राजेश जैन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रितेश पाटीदार, ब्लॉक समन्वयक प्रभा पयासी तथा ग्राम पंचायत चैनपुर के सचिव अनिल सिंह, सरपंच एवं स्वच्छाग्रही उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here