Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में अध्यक्ष पद पर जानकी बाई कुसरो...

एमसीबी/CG : जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में अध्यक्ष पद पर जानकी बाई कुसरो की जीत, 7 मतों से मिली बढ़त…………..

11
0

एमसीबी : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस चुनाव का संचालन लिंगराज सिदार, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) मनेन्द्रगढ़ ने पीठासीन अधिकारी के रूप में किया, जबकि तहसीलदार यादवेन्द्र कैवर्त सहायक पीठासीन अधिकारी और जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री वैशाली सिंह उपस्थित रहीं। निर्वाचन प्रक्रिया जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अमृत सदन सभाकक्ष में सफलतापूर्वक पूरी हुई। यह चुनाव कलेक्टर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आदेशानुसार एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम, 1995 के तहत आयोजित किया गया। चुनाव प्रक्रिया पूर्वान्ह 11:00 बजे से शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति दर्ज की गई। कुल 17 सदस्यों में से 16 सदस्य उपस्थित रहे। इसके पश्चात अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुई और 12:30 बजे तक संवीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर विधिमान्य नामांकनों की घोषणा कर दी गई।

अध्यक्ष पद अनुसूचित जनजाति (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित था। इस पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की जानकी बाई कुसरो और कांग्रेस की सीता देवी आयाम के बीच सीधा मुकाबला हुआ। मतदान दोपहर 1:15 बजे से प्रारंभ होकर 2:00 बजे तक चला, जिसके बाद मतगणना की गई। परिणाम में जानकी बाई कुसरो को 11 मत मिले, जबकि सीता देवी आयाम को 4 मत प्राप्त हुए। 1 मत अमान्य घोषित हुआ और एक निर्वाचित सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहा। इस प्रकार जानकी बाई कुसरो ने 7 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद हासिल किया। अंत में निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई और विजयी प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। निर्वाचन स्थल पर केवल निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य ही उपस्थित रहे, जिससे चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here