एमसीबी : मनेन्द्रगढ़ में जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की ज्योति गुप्ता ने कांग्रेस के सुरेन्द्र सिंह को 12 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार यह चुनाव अमृत सदन सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जिसका संचालन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) लिंगराज सिदार ने किया। तहसीलदार यादवेन्द्र कैवर्त सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में रहे, जबकि जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री वैशाली सिंह भी उपस्थित रहीं। चुनाव प्रक्रिया दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा से ज्योति गुप्ता और कांग्रेस से सुरेन्द्र सिंह ने आवेदन प्रस्तुत किया। संवीक्षा के बाद नामांकन वैध पाए गए और मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम 5 बजे से 5ः30 बजे तक मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 17 में से 16 निर्वाचित सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के पश्चात ज्योति गुप्ता को 14 और सुरेन्द्र सिंह को 2 मत प्राप्त हुए, जबकि एक सदस्य अनुपस्थित रहा। इस तरह 12 मतों से जीतकर ज्योति गुप्ता उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं। मतगणना के बाद निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई और विजयी प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य अशोतिया बाई, शांति, दलप्रतिप, सूरतिया, रामबाई, रामनरेश सिंह, भैयालाल गोंड़, पूजा कुमारी कोल, आनंद सिंह, रीना अग्रवाल, शाहनवाज अली, रामाशंकर सिंह, जानकी बाई कुसरो, रविशंकर वैश्य, सीता देवी आयम और सुरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।