Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : राजस्व विभाग से बैकुण्ठपुर की जनता त्रस्त……………

कोरिया/बैकुण्ठपुर : राजस्व विभाग से बैकुण्ठपुर की जनता त्रस्त……………

47
0

जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में राजस्व विभाग की लापरवाही से जनता परेशान है। जानकार सूत्र बताते है कि, पैसे के बल पर व अपने पद का दूरूपयोग कर रहे है। जैसे कि वन विभाग परिषद के बगल में दूकान बनाने का अधिकार किसने दिया ? व उनको दूकान निर्माण करने के पष्चात् उनके द्वारा तहसील परिषद के बाहर दारू, मुर्गा और अण्डा का दुकान खोला गया है। जानकार सूत्र बताते है कि, यह दुकान एडवान्स में ही लगभग 20 हजार रूपये दिया गया था साथ ही 20 हजार रूपये किराया भी दिया जा रहा है। संविधान के नियमानुसार दुकान आश्रित आवास के लिए है जिनके पास कोई सहारा नहीं है। उनके लिए भूपेश बघेल सरकार ने दिया था परंतु बताया जाता है कि, जिन लोगों ने रिश्वत में पैसा दिया उनके नाम दुकान का पट्टा मिला। यह किस नियम के अन्तर्गत आता है ? वहीं आर.आई. और पटवारी इस मामले में मालामाल हो चुके है।

इस संबंध में वशिष्ठ टाइम्स के संपादक ने राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर शिकायत किया तो सरगुजा आयुक्त के द्वारा जांच आया उस जांच को भी बयान में तोड़-मरोड़ कर लिखा गया है। जिसमें भ्रष्ट पटवारी जिसको पैसा लेते-देते फोटो में देखा जा रहा है। और उसके परिवार के लोग भू-माफिया की दलाली कर रहे है। इस संबंध में कोरिया कलेक्टर तक को लिखित में दिया गया है जिसके पास आय से ज्यादा सम्पत्ति का ब्यौरा देखा जा सकता है। जिसका जूनापारा में पांच करोड़ का मकान और सात एकड़ पोटेडांड में खेत है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख होगी। और उसके पुत्र व उसके साथ और भू-माफिया है जो कि जानकार सूत्र बताते है कि, उस पुत्र का पैसा पटवारी पर लगा हुआ है। उस बात को बयान में नहीं लिखा गया है। क्योंकि आर.आई और पटवारी स्वयं भी इसमें संलिप्त है तो चोर किसको बतायेंगे ?

सोचने वाली बात है कि, बैकुण्ठपुर के निस्तार व तालाब के भूमि को भी आर.आई, पटवारी, तहसीलदार, एसडीएम एवं कलेक्टर तक नहीं छोड़ा और साथ ही सरगुजा आयुक्त के स्टेय को भी धज्जियां उठा दिया गया। अब न्याय के लिए किसको गुहार लगाया जाये ?

यह मामला राजस्व विभाग की लापरवाही और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। जनता को उम्मीद है कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी और राजस्व विभाग को सुधारने के लिए कदम उठाएगी। यह समाचार प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित किया जा रहा है। आगे की जानकारी विस्तार से दी जायेगी।……..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here