बैकुण्ठपुर कोरिया में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैए जहां एक मां और उसके पुत्र की गुमशुदगी के 4 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
इस मामले में परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई हैए लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार के सदस्यों ने बताया है कि मां अंजूमा बानो और पुत्र अरसद जमील के लापता होने के बाद 22 अक्टुबर को बैकुण्ठपुर थाना सिटी कोतवाली में लापता होने की षिकायत दर्ज कराया था। यह मामला ग्राम नरसिंगपुर का है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैए लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। परिवार के सदस्यों ने पुलिस से जल्द से जल्द मां और पुत्र को ढूंढने की अपील की है।