Home कोरिया बैकुण्ठपुर/कोरिया : पंचायती चुनाव में धांधली की बात सामने दिखे, ग्रामीणों ने...

बैकुण्ठपुर/कोरिया : पंचायती चुनाव में धांधली की बात सामने दिखे, ग्रामीणों ने किया इसका विरोध………………..

44
0

कोरिया जिले के मुख्यालय में हाल ही पंचायती चुनाव में गजब का रिजल्ट देखने को मिला। दरअसल ग्रामीणों के मुताबिक बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बस्ती में पंच के चुनाव में वोटिंग के पश्चात् काउंटिंग में पीठासीन अधिकारी ने वार्ड क्रमांक 2 से सर्वअधिक वोट 42 प्राप्त करने वाली अनिता चेरवा को विजयी घोषित किया। इसके बाद अनिता चेरवा के समर्थकों ने जोरदार आतिशबाजी कर चुनाव जीतने का जश्न मनाया। ग्रामीणों में बात तब बिगड़ गई, जब शनिवार को ग्राम पंचायत के सचिव उम्मिदारों को प्रमाण पत्र बाटने पहुंचे तो विजय होने वाले का नाम प्रमाण पत्र में नहीं था उसके जगह में जगत का नाम था जो कि इन्हें 40 वोट मिला था। इसके बाद ग्रामीण इसका विरोध करने लगे। शाम को पंच का चुनाव लड़ी अनिता के समर्थन में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर पहुंचे, इसके बाद पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव जी भी मौके पर आयी। जहां उन्होंने तहसीलदार डाॅ. अमृता सिंह एवं चुनाव रिटरिंग आॅफिसर से बात की तो उन्होनें इस संबंध पर सोमवार को निराकरण करने को कहा। पूर्व विधायक सिंहदेव ने भी कहा कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में काफी धांधली की बात सामने आयी है। इसका न्याय दिला कर ही रहेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here