Home छत्तीसगढ़ जशपुरनगर/CG : सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति तिथि पर ही मिला पेंशन भुगतान...

जशपुरनगर/CG : सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति तिथि पर ही मिला पेंशन भुगतान आदेश…………….

12
0

जशपुरनगर :  जशपुर कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पत्थलगांव द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को उनकी सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) प्रदान किया जा रहा है। इसी क्रम में, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार पैंकरा एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री नित्यानंद साय छत्तर ने श्रीमती माया साहू (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुमेकेला), श्री बंधन साय सर्पराज (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला महेशपुर), श्री स्तानिसलास लकड़ा (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला छातासराई) एवं श्री भीनसेंट बेक (प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला खरकट्टा) को दिनांक 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत्ति पर उनके सेवा निवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा सभी सेवानिवृत्त शिक्षकों का मुंह मीठा कराकर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की गई। कार्यक्रम में कार्यालय सहायक ग्रेड-2 विवेकानंद मिर्रे, हीरालाल गोपाल, बालक राम कुर्रे, उदय राम राठिया, नित्यानंद बोहिडार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति तिथि को ही पेंशन भुगतान आदेश प्राप्त करने पर कार्यालय के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here