एमसीबी : कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से प्राप्त निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरतपुर में डॉ. गजेंद्र सिंह, स्वास्थ्य विशेषज्ञ यूनिसेफ के मार्गदर्शन में भरतपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एनक्यूएएस, लक्ष्य, कायाकल्प एवं अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 4 एवं 5 फ़रवरी 2025 को आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न संवर्ग के 97 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। निश्चित रूप से यह प्रशिक्षण भरतपुर ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायक होगा। डॉ. अक्षय शक्ति तिवारी के नेतृत्व में यूनिसेफ की चार सदस्यीय टीम भरतपुर आई, जिसमें दो दिवसीय प्रशिक्षण एवं भरतपुर की स्वास्थ्य संस्थाओं का एक दिवसीय निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने के उपाय सुझाए गए। डॉ. आर.के. रमन, बीएमओ डॉ. अभया गुप्ता, नोडल अधिकारी एनक्यूएएस, भरतपुर से डॉ. प्रभाकर तिवारी, श्री नागेन्द्र परिहार, श्री विदेशी नाहक उपस्थित थे।
Home एम.सी.बी. एमसीबी/CG : यूनिसेफ रायपुर ने एनक्यूएएस, लक्ष्य, अग्नि सुरक्षा पर दिया प्रशिक्षण………….