Home चोरी सूरजपुर/CG : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 10 मोटर...

सूरजपुर/CG : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 10 मोटर साइकिल के साथ 2 अपचारी सहित 3 लोगों को पकड़ा……………

17
0

सूरजपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के 10 मोटर साइकिल के साथ 2 अपचारी सहित 3 लोगों को पकड़ा। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी के मोटर साइकिल को बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 मोटर साइकिल बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी शातीराना अंदाज में चोरी करते थे और फिर उन्हें बेचने की कोशिश करते थे ।

इस मामले में पुलिस ने 2 अपचारी सहित 3 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में लोगों में राहत की भावना है। लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि इससे इलाके में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी।

इस मामले में पुलिस ने कहा है कि वे चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here