कोरिया : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर नगर पंचायत पटना के सभी चुनावी बूथ पर ईवीएम मशीन का प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। नगरीय निकाय निर्वाचन की तैयारियों को लेकर सभी चुनावी बूथ पर ईवीएम मशीन का प्रदर्शन व प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।
नगर पंचायत पटना के इन वार्डाे लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, डॉ अब्दुल कलाम वार्ड, मदन मोहन मालवीय वार्ड, नगर पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न वार्डों में ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। आम मतदाताओं ने ईवीएम मशीन द्वारा वोट डालने का नमूना देखकर अधिकारियों से जानकारी भी लेते रहें और अधिकारियों द्वारा बारीकी से जानकारी भी दे रहे हैं। अधिकारियों द्वारा आम लोगों को ईवीएम के प्रति फैली भ्रांति और अफवाहों को दूर भी किया जा रहा है।