बैकुण्ठपुर कोरिया के समीप पटना नगर पंचायत प्रथम चुनाव की चर्चा………
जिला मुख्यालय के समीप पटना में नगर पंचायत में सामान्य वर्ग की सीट पर बीजेपी को सामान्य व्यक्ति नहीं मिल पाया। जहां आदिवासी महिला को ही खड़ा कर दिया गया। जो कि पूर्व में सरपंच भी रह चुकी है। तथा पूर्व में कांग्रेस की समर्थक भी थी। वही वर्तमान में बीजेपी के नगर पंचायत प्रत्याशी पद पर चुनाव भी लड़ रही है। जहां कांग्रेस में आपसी मदभेद होने के कारण कांग्रेस के समर्थक लोग बगावत करके खड़े हो रहे है जिससे कांग्रेस को छती होने की सम्भावना है क्योंकि कांग्रेसी का ही व्यक्ति अपने प्रत्याशी का नुकसान पहंुचाएगें। इस कडी को देखते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष द्वारा चार व्यक्तियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिसके नाम श्री रियाज कुरैशी की पत्नी अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती रैमुन कुरैशी, श्री अमित पाण्डेय पार्षद प्रत्याशी, श्री अब्दुल इंसार पार्षद प्रत्याशी और श्री वाहिद खान की पत्नी पार्षद प्रत्याशी श्रीमती नसीम वाहिद बानो है। जो कि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा निष्कासित किया गया है। जानकार सूत्र बताते है कि, पूर्व सरपंच जो कि वर्तमान में नगर पंचायत प्रत्याशी है उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी द्वारा सोची समझी रणनिति के आधार पर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने में संकल्प लिया है।