Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के रूप में आईपीएस अरुण देव गौतम की...

छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी के रूप में आईपीएस अरुण देव गौतम की नियुक्ति………………

14
0

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है । यह नियुक्ति अशोक जुनेजा के सेवानिवृत्त होने के बाद हुई है। अरुण देव गौतम को सरकार ने प्रभारी डीजीपी नियुक्त किया है और इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

अरुण देव गौतम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एडिशनल एसपी के तौर पर पदस्थ थे । इसके बाद राजगढ़ के एसपी का प्रभार भी संभाला था। लेकिन वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ बनने के बाद उनका कैडर यहां स्थानांतरित हो गया।

अरुण देव गौतम की नियुक्ति के बाद राज्य की पुलिस व्यवस्था में नए सिरे से बदलाव की उम्मीदें जताई जा रही हैं। उनके अनुभव और क्षमता को देखते हुए यह माना जा रहा है कि वे राज्य की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाएंगे।

अरुण देव गौतम की नियुक्ति का स्वागत करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनकी नियुक्ति से राज्य की पुलिस व्यवस्था में नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने अरुण देव गौतम को बधाई देते हुए कहा है कि वे राज्य की पुलिस व्यवस्था को और मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here