जशपुरनगर : नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जिले के सभी नगरीय निकायों के के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2, 3 हेतु द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मास्टर ट्रेनरों के द्वारा सभी मतदान अधिकारियों को ईवीएम द्वारा मतदान के तरीकों, ईवीएम की सुरक्षा, ईव्हीएम द्वारा मतों की गणना एवं अन्य कार्यप्रणालियों, परिणामों की घोषणा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। जिसके तहत जशपुर में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल, बगीचा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बगीचा, कुनकुरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कुनकुरी, पत्थलगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल पत्थलगांव, कोतबा में शासकीय हाई स्कूल कोतबा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सभी रिटर्निंग अधिकारियों एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने भी मतदान दलों के अधिकारियों से सतर्कतापूर्वक एवं सावधानी से कार्य करने अपील की। प्रशिक्षण के अंत में सभी मतदान अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया संबंधित परीक्षा लेते हुए सभी का प्रशिक्षण में मतदान प्रक्रिया के ज्ञान का आकलन करते हुए सटीक जानकारियां भी प्रदान की गयीं।