नरसिंहपुर : बसंत पंचमी के अवसर पर एनटीपीसी गाडरवारा में अवनी महिला मंडल द्वारा एक एवं दो फरवरी 2025 को दो दिवसीय बसंत मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किये गये।
मेले के दौरान परियोजना प्रमुख एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रोबाल मंडल व अवनी महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती प्रीति जयमल की मौजूदगी में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिमी क्षेत्र-2 श्री प्रदीप्त कुमार मिश्रा और अर्पिता महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती आयशा मिश्रा ने परियोजना प्रभावित ग्रामों के चार दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग एवं पाँच दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राइसाइकिल प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य दिव्यांगजनों को अधिक आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन को सरल एवं सहज बनाना है। इस अवसर पर एनटीपीसी के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, ग्रामीणजन व दिव्यांगजन मौजूद थे।